Saatvik Green Energy IPO पर पैसा लगाएं या नहीं? Geojit ने दी ये सलाह, जानें- कितना है GMP
Saatvik Green Energy IPO: यह इश्यू 23 सितंबर को बंद होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 24 सितंबर को और लिस्टिंग 26 सितंबर को एनएसई और बीएसई पर होने की उम्मीद है. 900 करोड़ रुपये के इस पब्लिक ऑफर में 200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

Saatvik Green Energy IPO: भारत की सबसे तेजी से बढ़ती सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनियों में से एक, सात्विक ग्रीन एनर्जी ने शुक्रवार 19 सितंबर को अपना 900 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया. यह इश्यू 23 सितंबर को बंद होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 24 सितंबर को और लिस्टिंग 26 सितंबर को एनएसई और बीएसई पर होने की उम्मीद है. सात्विक ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं, इसपर जियोजित फाइनेंशियल ने अपनी राय दी है.
पैसे का क्या करेगी कंपनी?
900 करोड़ रुपये के इस पब्लिक ऑफर में 200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. आईपीओ से होने वाली कमाई का इस्तेमाल कंपनी 10.82 करोड़ रुपये के कर्ज चुकाने में करेगी. इसके अलावा 166.44 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए सहायक कंपनी (सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड) में निवेश करेगी. ओडिशा में 4 गीगावाट सौर पीवी मॉड्यूल फैसिलिटी (₹477.23 करोड़) की स्थापना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पैसा का इस्तेमाल करेगी.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
सात्विक ग्रीन एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड 442 रुपये से 465 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए लॉट साइज़ 32 है. रिटेलर द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,880 (32 शेयर) ( अपर प्राइस बैंड के आधार पर) है.
कंपनी की क्षमता
जियोजित ने क्रिसिल इंटेलिजेंस के हवाले से लिखा- ‘भारत का सोलर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तेजी से विस्तार कर रहा है. जून 2025 तक इसकी मॉड्यूल क्षमता 91 गीगावाट और सेल क्षमता 25 गीगावाट हो जाएगी. अनुकूल नीतियों और बढ़ती मांग के दम पर, देश में वित्त वर्ष 26 और वित्त वर्ष 30 के बीच 150-170 गीगावाट सोलर क्षमता जुड़ने का अनुमान है.
सात्विक ग्रीन एनर्जी का वित्तीय प्रदर्शन
सात्विक ग्रीन एनर्जी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 23 में 609 करोड़ रुपये से 88 फीसदी कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) की दर से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 2,158 करोड़ रुपये हो गया, जो वॉल्यूम रिकवरी और अनुकूल प्रोडक्ट्स मिक्स के कारण हुआ. वित्त वर्ष 25 में टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 214 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह वित्त वर्ष 23-25 की तुलना में 571 फीसदी की कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट की बढ़ोतरी को दर्शाता है.
वित्त वर्ष 25 में एसजीईएल ने क्रमशः 14.8 फीसदी और 9.9 फीसदी का EBITDA और टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) मार्जिन दर्ज किया. आगामी सेल्स और अन्य मॉड्यूल कॉम्पोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग के साथ मार्जिन में सुधार की उम्मीद है.
टेक्निकल
कंपनी ने मजबूत रिटर्न भी दिया, RoE 63.4% और RoCE 39.7% रहा. सात्विक ग्रीन एनर्जी का डेट -टू- इक्विटी रेश्यो वित्त वर्ष 23 में 7.5 गुना से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 1.5 गुना हो गया और IPO-आधारित कर्ज चुकौती के साथ इसके और गिरकर 0.5 गुना होने का अनुमान है.
SGEL यूटिलिटी, कमर्शियल और औद्योगिक, रूफटॉप और सोलर पंप सेक्टर्स में एक डायवर्सिफाइड वैश्विक ग्राहक आधार को सर्विस प्रदान करता है, जिसकी जून 2025 तक कुल सौर मॉड्यूल ऑर्डर बुक 4.05 गीगावाट है.
सब्सक्राइब करें या नहीं
465 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर SGEL का वैल्यूएशन FY25 के P/E के 27.6 गुना पर है, जो प्रतिस्पर्धियों की तुलना में उचित है. मजबूत वित्तीय स्थिति, बढ़ती क्षमता, बैकवर्ड इंटीग्रेश और घटते कर्ज के साथ, SGEL की आय भारत की सोलर एनर्जी ग्रोथ से लाभान्वित होने की अच्छी स्थिति में है. इसलिए, हम लॉन्ग टर्म आधार पर ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग की सलाह देते हैं.
सात्विक ग्रीन एनर्जी आईपीओ का GMP
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, शुक्रवार को सात्विक ग्रीन एनर्जी आईपीओ का जीएमपी 38 रुपये है. 465 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, सात्विक ग्रीन एनर्जी आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 503 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

इस ब्रोकरेज फर्म का आ रहा IPO, उड़ने लगा GMP; अब SBI Securities ने भी कहा- खरीद लो

3 घंटे में ही सब्सक्राइब हो गया GK Energy IPO, रिटेल इक्विटी रिसर्च ने कहा ‘Subscribe’ कर लो; जानें कैसा है GMP

IPOs की लगने वाली है झड़ी, 22 कंपनियां बाजार में एंट्री के लिए तैयार; जानें- किसका पब्लिक ऑफर है सबसे बड़ा
