IPOs की लगने वाली है झड़ी, 22 कंपनियां बाजार में एंट्री के लिए तैयार; जानें- किसका पब्लिक ऑफर है सबसे बड़ा

IPOs Next Week: इन पब्लिक ऑफर से कुल मिलाकर लगभग 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कंपनियां कर रही हैं. आईपीओ की यह बाढ़ बढ़ती रिटेल रुचि, स्थिर इंस्टीट्यूशनल भागीदारी और सेकेंडरी मार्केट में उत्साहजनक सेंटीमेंट को दिखाता है. जानकार आईपीओ की इस होड़ का श्रेय कई अनुकूल परिस्थितियों को देते हैं.

गुलजार रहेगा आईपीओ का बाजार. Image Credit: Getty image

IPOs Next Week: भारत का प्राइमरी मार्केट एक धमाकेदार हफ्ते की तैयारी में है. 22 इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बाजार में एंट्री की तैयारी में है, जिनमें से 8 मेनबोर्ड और 14 SME सेक्टर्स के होंगे. इन पब्लिक ऑफर से कुल मिलाकर लगभग 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कंपनियां कर रही हैं. आईपीओ की यह बाढ़ बढ़ती रिटेल रुचि, स्थिर इंस्टीट्यूशनल भागीदारी और सेकेंडरी मार्केट में उत्साहजनक सेंटीमेंट को दिखाता है.

मेनबोर्ड पब्लिक ऑफर

मेन बोर्ड पर, शेषसाई टेक्नोलॉजीज 813 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ सबसे आगे है, उसके बाद आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग 745 करोड़ रुपये और अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स 688 करोड़ रुपये के साथ लिस्ट में टॉप-5 में हैं. अन्य पब्लिक ऑफर्स में ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज (504 करोड़ रुपये), सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस (490 करोड़ रुपये), जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (450 करोड़ रुपये), गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (409 करोड़ रुपये) और जिनकुशल इंडस्ट्रीज (116 करोड़ रुपये) शामिल हैं.

सब्सक्रिप्शन विंडो

सब्सक्रिप्शन के लिए विंडो अलग-अलग फेज में खुलेगी. अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स और गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 22 सितंबर को ओपन होंगे. इसके बाद जारो इंस्टीट्यूट, सोलरवर्ल्ड एनर्जी, आनंद राठी ब्रोकिंग और शेषसाई टेक्नोलॉजीज 23 सितंबर को खुलेंगे और 25 सितंबर को बंद होंगे. ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज 24-26 सितंबर के बीच ओपन रहेगा, जबकि जिनकुशल इंडस्ट्रीज को 25-29 सितंबर के बीच सब्सक्राइब किया जा सकता है.

एक्टिव है SME सेक्टर्स

SME सेगमेंट भी काफी एक्टिव है, जहां 14 कंपनियां निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए होड़ में हैं. प्राइम केबल इंडस्ट्रीज और सोवेक्स एडिबल्स 22-24 सितंबर को अपने बुक खोलेंगे. भारतरोहन एयरबोर्न इनोवेशन्स, एप्टस फार्मा, ट्रू कलर्स, मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस, एनएसबी बीपीओ सॉल्यूशंस और इकोलाइन एक्जिम समेत 6 अन्य कंपनियां 23-25 ​​सितंबर के लिए तैयार हैं.

आईपीओ (कंपनी)ओपनिंग डेटक्लोजिंग डेटप्राइस बैंड (₹)इश्यू साइज (₹ करोड़)
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स22-सित.-2524-सितंबर 2025306-322408.8
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स22-सित.-2524-सितंबर 2025718-754687.3
सेशासाई टेक्नोलॉजीज23-सित.-2525-सितंबर 2025402-423813.1
आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स23-सित.-2525-सितंबर 2025393-414745
सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस23-सितंबर 202525-सितंबर 2025333-351490
जारो इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी23-सितंबर 202525-सितंबर 2025846-890450
ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज24-सितंबर 202526-सितंबर 2025194-204504
जिनकुशल इंडस्ट्रीज25-सितंबर 202529-सितंबर 2025115-121116.1
सॉल्वेक्स एडिबल्स22-सितंबर 202524-सितंबर 20257218.87
प्राइम केबल इंडस्ट्रीज22-सितंबर 202524-सितंबर 202578-8340.01
ईकोलाइन एक्जिम23-सितंबर 202525-सितंबर 2025134-14176.42
एनएसबी बीपीओ सॉल्यूशंस23-सितंबर 202525-सितंबर 2025140-14777.91
मैट्रिक्स जियो सॉल्यूशंस23-सितंबर 202525-सितंबर 202598-10440.2
ट्रू कलर्स23-सितंबर 202525-सितंबर 2025181-191127.96
एप्टस फार्मा23-सितंबर 202525-सितंबर 202565-7013.02
भारतरोहन एयरबॉर्न इनोवेशन्स23-सितंबर 202525-सितंबर 202580-8545.04
प्ररुह टेक्नोलॉजीज24-सितंबर 202526-सितंबर 202560-6323.5
जस्टो रियलफिनटेक24-सितंबर 202526-सितंबर 2025120-12763
सिस्टमैटिक इंडस्ट्रीज24-सितंबर 202526-सितंबर 2025185-195115.6
डीएसएम फ्रेश फूड्स25-सितंबर 202530-सितंबर 202596-10159.65
टेल्जे प्रोजेक्ट्स25-सितंबर 202529-सितंबर 202595-10527.24

सिस्टमैटिक इंडस्ट्रीज, जस्टो रियलफिनटेक और प्रारुह टेक्नोलॉजीज 24-26 सितंबर को खुलेंगे. टेल्ज प्रोजेक्ट्स और डीएसएम फ्रेश फूड्स क्रमशः 25-29 सितंबर और 26-30 सितंबर को लिस्ट होने वाले हैं. इन्फिनिटी इन्फोवे भी लिस्टिंग की तैयारी कर रहा है, हालांकि तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है.

रिटेल निवेशक दिखा रहे दिलचस्पी

जानकार आईपीओ की इस होड़ का श्रेय कई अनुकूल परिस्थितियों को देते हैं. लिस्टिंग गेन से आकर्षित रिटेल निवेशक नए ऑफर की ओर आकर्षित हो रहे हैं. एनएसडीएल के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थान गहराई प्रदान कर रहे हैं, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सेकेंडरी मार्केट में नेट सेलर होने के बावजूद, इस वर्ष आईपीओ में 41,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है.

यह भी पढ़ें: अर्बन कंपनी अब क्विक कॉमर्स में उतरेगी, बनाया मेगा प्लान; 15 मिनट में देगी सर्विस

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.