भारत में लॉन्च हुआ e-Passport, जानें क्यों है ये खास और क्या है अप्लाई करने का तरीका
भारत सरकार ने नागरिकों के लिए ई-पासपोर्ट सेवा शुरू कर दी है। यह नया पासपोर्ट RFID चिप और बायोमेट्रिक डाटा से लैस है, जो सुरक्षा और सुविधा दोनों बढ़ाता है। इसकी पहचान पासपोर्ट के कवर पर बने छोटे सुनहरे चिन्ह से की जा सकती है। जानें ई-पासपोर्ट की खासियत और आवेदन की पूरी प्रक्रिया।

e-Passport launched in India: भारत में अब नागरिक ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह पारंपरिक पासपोर्ट का नया सीरिज है, जो सिक्योरिटी और सुविधा के लिहाज से बेहतर बनाया गया है. भारत में ई-पासपोर्ट की शुरुआत 1 अप्रैल 2024 को पायलट प्रोजेक्ट के तहत की गई थी, जिसे विदेश मंत्रालय की ओर से लॉन्च किया गया. फिलहाल, केवल कुछ ही पासपोर्ट कार्यालयों में ई-पासपोर्ट जारी किया जा रहा है, लेकिन आने वाले महीनों में इसे धीरे-धीरे और अधिक केंद्रों में उपलब्ध कराया जाएगा.
ई-पासपोर्ट क्या है?
ई-पासपोर्ट भारत में पारंपरिक पासपोर्ट का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें डिजिटल और फिजिकल दोनों फीचर्स मौजूद हैं. इसमें RFID (Radio Frequency Identification) चिप और एंटीना लगी होती है, जो व्यक्तिगत जानकारी के साथ बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट और डिजिटल फोटो सुरक्षित रूप से स्टोर करती है. ई-पासपोर्ट पारंपरिक पासपोर्ट का विकल्प नहीं बल्कि बेहतर और सिक्योर जरिया है. इसका उद्देश्य इंटरनेशनल यात्रा को अधिक सुगम बनाना, सुरक्षा बढ़ाना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है.
ई-पासपोर्ट की मुख्य विशेषताएं
- इलेक्ट्रॉनिक चिप: पासपोर्ट के सामने के कवर में एम्बेडेड.
- बायोमेट्रिक जानकारी: फिंगरप्रिंट, चेहरे की तस्वीर और आइरिस स्कैन.
- व्यक्तिगत विवरण: नाम, जन्मतिथि, पासपोर्ट नंबर और अन्य जानकारी.
- संपर्क रहित चिप: एनक्रिप्टेड एक्सेस के साथ अतिरिक्त सुरक्षा.
- ICAO गाइडलाइन के अनुसार: अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप.
- नकली पासपोर्ट रोकने में मदद: फर्जीवाड़ा और डुप्लीकेशन की संभावना कम.
ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?
- पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं.
- नया अकाउंट बनाएं या लॉगिन करें और ई-पासपोर्ट आवेदन फॉर्म भरें.
- अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) चुनें.
- ऑनलाइन ई-पासपोर्ट शुल्क का भुगतान करें.
- चुने हुए केंद्र पर अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें.
ई-पासपोर्ट तकनीक और सुरक्षा के लिहाज से भारत के नागरिकों के लिए एक बड़ा कदम है. यह न केवल अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाता है, बल्कि देश की सुरक्षा और पहचान की विश्वसनीयता को भी मजबूत करता है.
ये भी पढ़ें- क्या दिवाली से पहले बढ़ जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी? जानें- कब और कितना बढ़ सकता है DA
Latest Stories

किस चीज से बना होता है चश्मा साफ करने वाला कपड़ा, जो बिना स्क्रैच के क्लीयर कर देता है गंदगी, जानें सीक्रेट

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, 10 लोग लापता, कई मकान मलबे में दबे

NPS से UPS में जा सकेंगे केंद्रीय कर्मचारी, सरकार ने दिया एक और मौका, जानें तारीख
