क्या दिवाली से पहले बढ़ जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी? जानें- कब और कितना बढ़ सकता है DA
7th Pay Commission DA Hike: ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों के आधार पर डीए में दो बार बदलाव किया जाता है. आमतौर पर जनवरी से जून अवधि के लिए बढ़ोतरी की घोषणा होली के समय यानी मार्च में की जाती है और जुलाई से दिसंबर के लिए बढ़ोतरी का ऐलान दिवाली के आसपास होता है.

7th Pay Commission DA Hike: देश भर के केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स 2025 के जुलाई-दिसंबर सायकिल के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों के आधार पर डीए में दो बार बदलाव किया जाता है. आमतौर पर जनवरी से जून अवधि के लिए बढ़ोतरी की घोषणा होली के समय यानी मार्च में की जाती है और जुलाई से दिसंबर के लिए बढ़ोतरी का ऐलान दिवाली के आसपास होता है. इस बार भी लाखों केंद्रीय कर्मचारी अपनी सैलरी में बढ़ोतरी का इंतजार के लिए डीए में इजाफे के ऐलान का इंतजार कर रहे है.
सातवां वेतन आयोग
सातवां वेतन आयोग अपने कार्यकाल के अंत के करीब पहुंच रहा है, क्योंकि यह 31 दिसंबर 2025 को अपना 10 साल का टर्म पूरा करेगा, जिसका अर्थ है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अगला डीए संशोधन मौजूदा वेतन आयोग के तहत अंतिम होगा. डीए कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के आधार पर बढ़ता है.
किस आधार पर बढ़ेगा डीए?
जुलाई से दिसंबर 2025 तक के AICPI-IW (औद्योगिक श्रमिकों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) के आंकड़े इसमें अहम भूमिका निभाएंगे. जानकारों का मानना है कि सरकार अगले महीने संभवतः दूसरे सप्ताह में DA में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. पिछले रुझानों से पता चलता है कि सरकार आमतौर पर दिवाली के आसपास ऐसी घोषणा करती है. इसे देखते हुए, DA वृद्धि की घोषणा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में की जा सकती है. 2024 में जुलाई-दिसंबर सायकिल के लिए डीए में बढ़ोतरी की घोषणा 16 अक्टूबर को की गई थी और दिवाली का त्योहार उस महीने की 29 तारीख को था.
कितनी हो सकती है बढ़ोतरी?
अगले महीने डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों का कुल डीए उनकी बेसिक सैलरी का 58 फीसदी हो जाएगा. जनवरी-जून 2025 के लिए महंगाई भत्ते में केवल 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.
सैलरी में बढ़ोतरी कितनी होगी?
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है, तो उनके डीए में 900 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी. इस प्रकार, कुल डीए मौजूदा 16,500 रुपये से बढ़कर 17,400 रुपये हो जाएगा. पेंशनभोगियों को भी फायदा मिलेगा. सरकार महंगाई राहत (डीआर) में भी बढ़ोतरी कर सकती है.
Latest Stories

प्राइवेट कर्मचारी NPS कॉर्पस का निकाल सकेंगे 80%! PFRDA ने NPS के नियमों में दिए कुछ नए प्रस्ताव

अब एक क्लिक में मिलेगी EPFO की जानकारी, शुरू हुई Passbook Lite सर्विस, जानें क्या-क्या मिलेगा फायदा

फेस्टिव सीजन में ICICI बैंक का बड़ा तोहफा, कैशबैक और डिस्काउंट्स की भरमार; 50,000 रुपये तक की बचत
