विदेशी मुद्रा भंडार ने लगाई छलांग, ऑल टाइम हाई के करीब पहुंचा; 4.698 अरब डॉलर का हुआ इजाफा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह बढ़कर 702.966 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जो ऑल टाइम हाई 705 अरब डॉलर के करीब है. RBI के ताजा आंकड़ों के अनुसार, Forex Reserve में 4.698 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इसमें सबसे बड़ा योगदान Gold Reserve का रहा, जिसमें 2.12 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

विदेशी मुद्रा भंडार Image Credit: AI/canva

Forex Reserve: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ोतरी हुई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 12 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में Forex Reserve में 4.698 अरब डॉलर की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद कुल रिजर्व 702.966 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

गोल्ड रिजर्व में सबसे तेज उछाल

विदेशी मुद्रा भंडार में हुई यह बढ़ोतरी केवल एक कंपोनेंट तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसके सभी कंपोनेंट्स में समान रूप से सुधार देखने को मिला. सबसे पहले बात करें Foreign Currency Assets (FCA) की, जो कुल रिजर्व का सबसे बड़ा हिस्सा है. FCA में 2.537 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह 587.014 अरब डॉलर पर पहुंच गया. यह ध्यान देने योग्य है कि FCA में non-US करेंसीज जैसे यूरो, पाउंड और येन के उतार-चढ़ाव का असर भी शामिल होता है.

सबसे शानदार प्रदर्शन गोल्ड रिजर्व का रहा. इस सप्ताह गोल्ड रिजर्व में 2.12 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे यह 92.419 अरब डॉलर हो गया. यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की बढ़ती कीमतों और RBI द्वारा विविधता की रणनीति के तहत गोल्ड रिजर्व बढ़ाने, दोनों के कारण हुई है.

IMF के साथ रिजर्व पोजीशन और SDR में भी सुधार

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ जुड़े दो अन्य कंपोनेंट्स में भी मामूली सुधार देखने को मिला. Special Drawing Rights (SDR), जो IMF द्वारा जारी की गई एक प्रकार की अंतरराष्ट्रीय रिजर्व एसेट है, इसमें 32 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह 18.773 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं, IMF के पास भारत की Reserve Position भी 9 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.76 अरब डॉलर हो गई.

पिछले हफ्ते भी हुई थी बढ़ोतरी

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले सप्ताह भी बढ़ोतरी हुई थी. 5 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.03 अरब डॉलर बढ़कर 698.26 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. इसी तरह इस सप्ताह भी बढ़ोतरी दर्ज की गई और कुल भंडार 702.966 अरब डॉलर पर पहुंच गया. ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड 705 अरब डॉलर का है, और इस तरह वर्तमान रिजर्व उसके बेहद करीब पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: इस ब्रोकरेज फर्म का आ रहा IPO, उड़ने लगा GMP; अब SBI Securities ने भी कहा- खरीद लो