आधार और बैंक अकाउंट को NPCI से ऐसे लिंक करें, जानिए पूरा प्रोसेस स्टेप्स बाय स्टेप
ऐसे बहुत से लोग हैं, जो ये जानना चाहते हैं कि आखिर उनका बैंक अकाउंट और आधार कार्ड नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से लिंक्ड है या नहीं फिर. हालांकि, कई बार लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं होती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कैसे आप इसे घर बैठे कर सकते हैं.

Aadhaar NPCI linking benefits: आजकल ज्यादातर सरकारी योजनाओं का पैसा डायरेक्ट बैंक अकाउंट में आता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हमारा आधार नंबर हमारे बैंक अकाउंट और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से जुड़ा हो. बहुत से लोग यह नहीं जानते कि उनका अकाउंट NPCI से लिंक है या नहीं. अगर आप भी इस बारे में कंफ्यूज हैं और सही तरीका जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आसान भाषा में समझेंगे कि NPCI आधार लिंक क्या होता है, इसे बैंक अकाउंट से कैसे जोड़ा जाता है और इसका स्टेटस कैसे चेक की जाती है.
क्या है NPCI आधार लिंक टू बैंक अकाउंट ?
जब कोई अपने बैंक अकाउंट को आधार नंबर से जोड़ता है, तो बैंक उसके डॉक्यूमेंट्स की जांच करता है और फिर उस जानकारी को NPCI मैपर में अपडेट करता है. आधार को NPCI से जोड़ना जरूरी है क्योंकि सरकार की कई योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ सीधे बैंक अकाउंट में आते हैं. यह नियम हाल ही में RBI ने अनिवार्य किया है. आधार को NPCI से जोड़ने का मकसद डिजिटल लेन-देन को आसान, सुरक्षित और तेज बनाना है. इसके बाद आप अपने आधार नंबर से कई फॉइनेंशियल लेन-देन को आसानी से सत्यापित कर सकते हैं.
आधार और बैंक अकाउंट को NPCI से कैसे लिंक करें?
- सबसे पहले NPCI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- वहां ‘What We Do’ पर क्लिक करें, फिर ‘Nach’ चुनें और ‘FAQs’ पर क्लिक करें.
- अब ‘FAQs on APBS for Customers’ पर जाएं.
- ‘Aadhaar Seeding Process?’ वाले सवाल के नीचे दिए ‘Click Here to View’ पर क्लिक करें.
- यहां से आधार सीडिंग फॉर्म डाउनलोड करें.
- फॉर्म को ध्यान से पढ़कर भरें.
- भरा हुआ फॉर्म अपनी बैंक शाखा में जमा करें.
- फॉर्म जमा करने के 2 से 3 कार्यदिवस के अंदर आपको SMS से जानकारी मिल जाएगी कि लिंकिंग सफल हुई या नहीं.
NPCI आधार लिंक बैंक अकाउंट फॉर्म में क्या जानकारी होती है?
- इसमें बैंक शाखा का नाम
- बैंक खाता संख्या
- खाता धारक का नाम
- आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फॉर्म भरने के बाद इसे बैंक में जमा करना जरूरी है.
NPCI आधार लिंकिंग की स्थिति कैसे चेक करें?
ऑनलाइन तरीका (UIDAI वेबसाइट से)
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- ‘My Aadhaar’ मेन्यू से ‘Aadhaar Services’ चुनें.
- फिर ‘Bank Seeding Status’ पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर और कैप्चा डालें, फिर ‘Send OTP’ दबाएं.
- OTP डालकर पहचान सत्यापित करें.
- अब स्क्रीन पर आपका लिंकिंग स्टेटस दिखाई देगा.
SMS/USSD से
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 9999*1# डायल करें.
- फिर अपना आधार नंबर डालें.
- आधार नंबर दोबारा डालें.
- उसके बाद आपको स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
इसे भी पढ़ें- PhonePe, Paytm, Cred पर क्रेडिट कार्ड से अब नहीं कर सकते रेंट पेमेंट; RBI ने जारी किए नए नियम
Latest Stories

PhonePe, Paytm, Cred पर क्रेडिट कार्ड से अब नहीं कर सकते रेंट पेमेंट; RBI ने जारी किए नए नियम

NPS और पेंशन योजनाओं के ग्राहकों के लिए बदले नियम, 1 अक्टूबर से लागू होंगी नई चार्ज व्यवस्था

इस राज्य ने लॉन्च किया सुमन सखी चैटबॉट, महिलाएं पाएंगी फ्री में हेल्थ टिप्स, जानें कैसे करेगा काम
