इस राज्य ने लॉन्च किया सुमन सखी चैटबॉट, महिलाएं पाएंगी फ्री में हेल्थ टिप्स, जानें कैसे करेगा काम

महिलाओं के स्वास्थ्य और जानकारी तक उनकी आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए मध्यप्रदेश की सरकार ने नया डिजिटल इनिशिएटिव सुमन सखी चैटबॉट लॉन्च किया है. यह चैटबॉट खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वे घर बैठे मोबाइल फोन के जरिए अपने स्वास्थ्य संबंधी सवालों के जवाब पा सकें.

क्या है सुमन सखी चैटबॉट

Suman Sakhi Chatbot: मध्यप्रदेश राज्य ने महिलाओं को हेल्थ से जुड़ी जानकारी पाने के लिए ‘सुमन सखी चैटबॉट’ शुरू किया है. इसकी मदद से राज्य की महिलाएं अपने स्वास्थ्य से जुड़ी हर तरह की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगी. गांव से लेकर शहर तक की कई महिलाएं अक्सर गर्भावस्था, प्रसव या माहवारी जैसी समस्याओं पर खुलकर बात नहीं करतीं. ऐसे में यह चैटबॉट उनका साथी बनेगा. इसके जरिए महिलाएं डॉक्टर से परामर्श भी ले सकती हैं. आइए जानते हैं यह चैटबॉट कैसे काम करता है और इसे किस तरह उपयोग में लाया जाएगा.

क्या है ‘सुमन सखी’?

सुमन सखी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डिजिटल लेडी चैटबॉट है. इसका उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध कराना है. यह चैटबॉट हिंदी, अंग्रेजी और मराठी भाषा में 24 घंटे उपलब्ध रहेगा.

संपर्क करने का नंबर

इसके तहत महिलाएं 9770905942 नंबर पर संपर्क कर सकती हैं. इस नंबर पर कॉल या मैसेज करके वे अपनी समस्या या सवाल शेयर कर सकती हैं. चैटबॉट तुरंत ही जरूरी जानकारी या मार्गदर्शन उपलब्ध कराएगा.

किस तरह से काम करेगा?

जो भी महिला अपनी समस्या लेकर 9770905942 पर मैसेज भेजेगी, चैटबॉट पहले उसकी समस्या को समझेगा और फिर उसके समाधान से जुड़ी जानकारी देगा. चाहे सवाल स्वास्थ्य से जुड़ा हो, खान-पान से या फिर मानसिक स्वास्थ्य से, चैटबॉट तुरंत सुझाव शेयर करेगा.

किन विषयों पर जानकारी मिलेगी?

सुमन सखी चैटबॉट महिलाओं को कई विषयों पर जानकारी देगा. इनमें,

  • माहवारी और गर्भावस्था से जुड़ी जानकारी.
  • पोषण और खान-पान से जुड़े सुझाव.
  • मानसिक स्वास्थ्य, स्ट्रेस मैनेजमेंट और आत्मविश्वास बढ़ाने के टिप्स.
  • स्तनपान, नवजात शिशु की देखभाल और परिवार नियोजन संबंधी सलाह.
  • महिला स्वच्छता और आम बीमारियों से बचाव.

लाभ क्या होंगे?

इस चैटबॉट के जरिए महिलाओं को डॉक्टर या स्वास्थ्य केंद्र तक बार-बार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. खासकर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाली महिलाएं इससे ज्यादा लाभान्वित होंगी. उन्हें अपनी मातृत्व स्वास्थ्य, पोषण, नवजात की देखभाल और दूसरी समस्याओं से जुड़े सवालों के समाधान तुरंत मिल सकेंगे.

क्यों है यह पहल जरूरी?

महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं ऐसी होती हैं, जिन्हें वे खुलकर किसी से शेयर नहीं कर पातीं. ऐसे में डिजिटल प्लेटफॉर्म सुमन सखी उनके लिए भरोसेमंद साथी बन सकता है. यह पहल न सिर्फ महिलाओं को सही जानकारी देगी बल्कि उनके परिवार की सेहत और जागरूकता को भी बढ़ाएगी.

इसे भी पढ़ें- FD या बॉन्ड्स, 10 लाख पर 5 साल बाद कहां मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न; जानें- किसमें सुरक्षित रहेगा आपका पैसा