पुराना फोन बेचने के लिए सिर्फ फैक्‍ट्री रीसेट करना काफी नहीं, डाटा हो सकता है चोरी; बेचने से पहले करें ये काम

पुराने फोन में हमारी फोटो, व्हाट्सएप चैट, बैंक डिटेल्स, ईमेल, पासवर्ड जैसी पर्सनल जानकारी सेव रहती है. अगर यह गलत हाथों में पहुंच गई तो हमारी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है. बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग या पर्सनल फोटो-वीडियो लीक जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले डेटा को सही तरीके से डिलीट करना बहुत जरूरी है.

पुराने फोन से कैसे डेटा होता है लीक Image Credit: AI

जब भी हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो अक्सर पुराने फोन को जल्दीबाजी में बेच देते हैं या किसी को गिफ्ट कर देते हैं. हमें लगता है कि अगर हम फोटो, चैट या फाइलें डिलीट कर देंगे तो फोन से सबकुछ मिट जाएगा. लेकिन हकीकत यह है कि सिर्फ डिलीट करने या फैक्ट्री रीसेट करने से डेटा पूरी तरह से नहीं मिटता. खास सॉफ्टवेयर की मदद से उसे दोबारा रिकवर किया जा सकता है.

पुराने फोन में हमारी फोटो, व्हाट्सएप चैट, बैंक डिटेल्स, ईमेल, पासवर्ड जैसी पर्सनल जानकारी सेव रहती है. अगर यह गलत हाथों में पहुंच गई तो हमारी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है. बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग या पर्सनल फोटो-वीडियो लीक जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले डेटा को सही तरीके से डिलीट करना बहुत जरूरी है.

डेटा डिलीट करने से पहले क्या करें?

  • बैकअप लें – सबसे पहले अपने जरूरी फाइल्स, फोटो और डॉक्यूमेंट का बैकअप ले लें. गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज या किसी क्लाउड स्टोरेज में इसे सेव करें.
  • रीसाइकल बिन और क्लाउड चेक करें – कई बार डिलीट की गई फोटो या फाइल क्लाउड या रीसाइकल बिन में बची रहती है. उसे भी खाली कर दें.
  • सिम और मेमोरी कार्ड निकालें – फोन बेचने से पहले हमेशा अपना सिम कार्ड और एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड निकाल लें.
  • सेव पासवर्ड हटाएं – ब्राउजर और ऐप्स में सेव किए हुए सभी पासवर्ड डिलीट कर दें.

गूगल अकाउंट और FRP हटाना क्यों जरूरी है?

अगर आप एंड्रॉइड लॉलीपॉप (5.0) या उसके बाद का वर्जन चला रहा है तो उसमें FRP (Factory Reset Protection) फीचर होता है. अगर आप गूगल अकाउंट हटाए बिना फोन रीसेट करेंगे तो नया मालिक फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

अकाउंट हटाने का तरीका क्या है?

  • इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं.
  • यूजर्स एंड अकाउंट्स पर क्लिक करें.
  • अकाउंट चुनें और Remove Account पर टैप करें.

फैक्ट्री रीसेट से पहले डमी डेटा क्यों डालें?

सिर्फ फैक्ट्री रीसेट करने से डेटा पूरी तरह डिलीट नहीं होता. कई बार उसे रिकवर किया जा सकता है. इसलिए एक ट्रिक अपनाई जाती है डमी डेटा डालना.

कैसे करें?

  • रीसेट करने से पहले फोन में बड़ी साइज की वीडियो, मूवी, गाने या कोई भी फालतू डेटा डाल दें.
  • इससे फोन की इंटरनल मेमोरी भर जाएगी और आपका पुराना डेटा उस पर ओवरराइट हो जाएगा.
  • अब अगर कोई डेटा रिकवर करने की कोशिश करेगा तो उसे सिर्फ ये जंक फाइलें मिलेंगी, आपकी निजी जानकारी नहीं.

एंड्रॉयड फोन का बैकअप कैसे करें?

  • सबसे पहले सेटिंग्स खोलें.
  • फिर गूगल पर क्लिक करें.
  • उसके बाद बैकअप ऑप्शन चुनें.
  • फिर Backup Now पर क्लिक करें.

गूगल फोटोज बैकअप कैसे करें?

  • गूगल फोटोज ऐप खोलें.
  • अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करें.
  • प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
  • सेटिंग्स → बैकअप → Backup On कर दें.

इसे भी पढ़ें- चश्मे से ही करें मैसेज, कॉल, फोटो और म्यूजिक कंट्रोल; Meta ने लॉन्च किए स्मार्ट ग्लासेस, इतनी है कीमत