Post Office से मिलेंगे BSNL के SIM, गांव से लेकर शहरों तक मिलेगी सुविधा,1.65 लाख डाकघर होंगे कनेक्ट
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने Indian Post के साथ समझौता किया है जिसके तहत देशभर के 1.65 लाख से अधिक डाकघर अब BSNL सिम कार्ड और मोबाइल रिचार्ज के बिक्री केंद्र बनेंगे. इस पहल से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को सस्ती और सुलभ टेलीकॉम सुविधा उपलब्ध होगी. यह समझौता 17 सितम्बर से एक साल के लिए प्रभावी रहेगा और जरूरत पड़ने पर रिन्यू किया जा सकता है.

Indian post-BSNL MoU: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पिछले काफी समय से चर्चा में है. कंपनी मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है. हाल ही में कंपनी ने 4G सर्विस लॉन्च की है. वहीं कंपनी एक से बढ़कर एक सस्ते और बेहतर रिचार्ज प्लान लॉन्च कर रही है, जिससे नए-नए कस्टमर जुड़ रहे हैं. अब कंपनी ने अपनी पहुंच व्यापक पैमाने पर बढ़ाने के लिए डाक विभाग से एक समझौता ज्ञापन (MOU) साइन किया है, जिससे अब आसानी से सिम कार्ड मिलेगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि BSNL और डाक विभाग के बीच क्या समझौता हुआ है.
पोस्ट ऑफिस में मिलेगा BSNL का सिम कार्ड
डाक विभाग (DoP) और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने बुधवार को व्यापक डाक नेटवर्क का लाभ उठाकर देश भर में BSNL की मोबाइल सर्विस की पहुंच का विस्तार करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. समझौते के तहत 1.65 लाख से अधिक डाकघर BSNL सिम कार्ड और मोबाइल रिचार्ज के लिए बिक्री केंद्र के रूप में काम करेंगे. BSNL सिम स्टॉक और ट्रेनिंग उपलब्ध कराएगा, जबकि डाक विभाग सुरक्षित और सही तरीके से ग्राहकों को शामिल करने तथा लेनदेन की सुविधा प्रदान करेगा.
ग्रामीण और दूरदराज के लोगों को होगा फायदा
इस पहल से BSNL की टेलीकॉम सर्विस और अधिक सुलभ हो जाएंगी, विशेषकर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में, क्योंकि इससे नागरिक अपने पास के डाकघर से सिम खरीद सकेंगे और रिचार्ज कर सकेंगे. कम्यूनिकेशन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “इस साझेदारी का उद्देश्य डिजिटल डिवाइड को पाटना, ग्रामीण परिवारों को मोबाइल सर्विस से सशक्त बनाना तथा डिजिटल इंडिया, फाइनेंशियल इन्क्लूजन और सामाजिक-आर्थिक विकास के व्यापक लक्ष्यों को आगे बढ़ाना है.”
आधिकारिक बयान के अनुसार, इस कॉन्सेप्ट को असम में क्रियान्वित किया गया, जहां इसने पहले ही महत्वपूर्ण सफलता दिखाई है.
एक वर्ष के लिए हुआ समझौता
दिल्ली में डाक विभाग की ओर से मनीषा बंसल बादल, जनरल मैनेजर (Citizen Centric Service एवं RB) तथा BSNL की ओर से दीपक गर्ग, प्रिंसिपल जनरल मैनेजर (Sales & Marketing – Consumer Mobility) द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.
बादल ने कहा, “यह साझेदारी भारतीय डाक की विश्वसनीय पहुंच को BSNL की टेलीकॉम विशेषज्ञता के साथ जोड़ती है, ताकि प्रत्येक नागरिक को सस्ती और सुलभ कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके.” गर्ग ने कहा कि इस सहयोग से BSNL की सर्विस देश के हर कोने तक पहुंच जाएंगी. यह समझौता 17 सितम्बर से एक वर्ष के लिए प्रभावी होगा, जिसे बाद में रिन्यू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Saudi-Pak Defense Pact: भारत के लिए खतरे की घंटी, या सऊदी अरब का ‘बैलेंसिंग एक्ट’, क्या हैं गहरे मायने?
Latest Stories

पुराना फोन बेचने के लिए सिर्फ फैक्ट्री रीसेट करना काफी नहीं, डाटा हो सकता है चोरी; बेचने से पहले करें ये काम

चश्मे से ही करें मैसेज, कॉल, फोटो और म्यूजिक कंट्रोल; Meta ने लॉन्च किए स्मार्ट ग्लासेस, इतनी है कीमत

कॉल सेंटर से 5 करोड़ की ठगी, कमीशन पर बैंक अकाउंट लेकर करते थे खेल; पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
