कॉल सेंटर से 5 करोड़ की ठगी, कमीशन पर बैंक अकाउंट लेकर करते थे खेल; पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
जयपुर पुलिस ने एक बड़ा साइबर फ्रॉड गिरोह पकड़ा है जो फर्जी कॉल सेंटर चलाकर करोड़ों की ठगी कर रहा था. इस ऑपरेशन में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों से 39 एटीएम कार्ड, लैपटॉप, मोबाइल और नकदी बरामद की. इन कॉल सेंटर्स के खाते 90 से अधिक साइबर अपराध मामलों से जुड़े पाए गए.

Cyber Fraud: जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. शहर के दक्षिण जिले में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर्स पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह गिरोह करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में शामिल था. पुलिस को इनके बैंक खातों से 90 से ज्यादा साइबर अपराध मामलों की कड़ियां मिली हैं. शुरुआती जांच में करीब 5 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पत्रिका न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर पुलिस की यह कार्रवाई मानसरोवर, शिप्रापथ और श्यामनगर थानों की टीमों ने मिलकर की. तीनों स्थानों पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा. इनके कब्जे से 39 एटीएम कार्ड, 1 कंप्यूटर, 6 लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, 5 पेमेंट स्कैनर और 4 लाख 56 हजार रुपये नकद बरामद किए गए.
फर्जी कॉल सेंटर ने नाम पर ठगी
डीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि अतीश मार्केट के सनी मार्ट में जयपुर एप के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था. पुलिस ने जांच में पाया कि इस कॉल सेंटर से कई राज्यों में साइबर ठगी की जा रही थी. गिरफ्तार आरोपियों में सुरेंद्र डौतार, चंद्रशेखर, रितेश जांगिड और महेश स्वामी शामिल हैं.
बैंक खाते किराए पर देकर की ठगी
शिप्रापथ थाना पुलिस ने यशवंत सिंह राजपूत को भी पकड़ा है. उसने युवाओं को फंसाकर उनके बैंक खाते किराए पर लिए. इन खातों के जरिये ठगी की रकम इधर उधर ट्रांसफर की जाती थी. बदले में वह साइबर अपराधियों से कमीशन लेता था. जब कोई पीड़ित हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करता तो उसका खाता होल्ड कर दिया जाता और आरोपी उसमें से रकम निकालकर ट्रांसफर कर देते थे.
ये भी पढ़ें- गूगल रिव्यू के नाम पर बढ़ रही ठगी, जानिए अपना रहे कौन सा तरीका, कैसे बचें और ठगी होने के बाद क्या करें
फ्लैट और दुकान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी
श्याम नगर थाना पुलिस ने परविंदर सिंह उर्फ सनी को पकड़ा. वह भरतपुर का रहने वाला है और उसके खिलाफ 80 से ज्यादा साइबर धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. उस पर करीब 50 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. पुलिस जांच में सामने आया कि उसने जयपुर में फ्लैट और दुकाने किराए पर दिलाने का लालच देकर कई लोगों से रकम ऐंठी.
साइबर शील्ड अभियान के तहत गिरफ्तारी
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई साइबर शील्ड अभियान के तहत की गई है. अब तक हुई जांच में सामने आया है कि आरोपी बुकमेकर्स के खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर करते थे. पुलिस सभी मामलों की गहराई से जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है.
Latest Stories

चश्मे से ही करें मैसेज, कॉल, फोटो और म्यूजिक कंट्रोल; Meta ने लॉन्च किए स्मार्ट ग्लासेस, इतनी है कीमत

Windows 10 सपोर्ट खत्म होने पर माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ मचा बवाल, 40 करोड़ कंप्यूटर पर संकट

Chat GPT-Gemini को टक्कर देगा Blinkit; लॉन्च किया Blinkit-AI; जानें क्या है इसकी खासियत
