Chat GPT-Gemini को टक्कर देगा Blinkit; लॉन्च किया Blinkit-AI; जानें क्या है इसकी खासियत

Blinkit ने एक खास मल्टी-मॉडल AI प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है. इसका नाम Blinkit-AI है. इस AI प्लेटफॉर्म को IT, मार्केटिंग और मीडिया के दिग्गजों ने मिलकर बनाया है. यह प्लेटफॉर्म 50 से ज्यादा टॉप AI मॉडल्स जैसे चैटजीपीटी, ग्रोक, मिडजर्नी और परप्लेक्सिटी को एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है. यानी, यूजर्स को एक बटन दबाकर इन सभी AI टूल्स का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी.

Blinkit-AI Image Credit: Blinkit-AI

Blinkit-AI: Blinkit ने एक खास मल्टी-मॉडल AI प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है. इसका नाम Blinkit-AI है. कंपनी ने इसके लिए फोलिफ्लेक्स केबल्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड से 12 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. इस पैसे से Blinkit-AI अपने प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाएगी और इसे दुनिया भर में फैलाएगी. इस AI प्लेटफॉर्म को IT, मार्केटिंग और मीडिया के दिग्गजों ने मिलकर बनाया है. यह प्लेटफॉर्म 50 से ज्यादा टॉप AI मॉडल्स जैसे चैटजीपीटी, ग्रोक, मिडजर्नी और परप्लेक्सिटी को एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है. यानी, यूजर्स को एक बटन दबाकर इन सभी AI टूल्स का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी.

खास वॉयस बॉट भी शामिल

इसके अलावा, Blinkit-AI में एक खास वॉयस बॉट भी है. यह कई भाषाओं को समझ सकता है. यह वॉयस बॉट लोगों के लिए AI का इस्तेमाल और आसान बनाता है, क्योंकि यह उनकी अपनी भाषा में जवाब दे सकता है. कंपनी के फाउंडर और CEO अनुभव पंडित ने मनी 9 से बात करते हुए कहा, “हमारा प्लेटफॉर्म लोगों को कंटेंट बनाने, स्ट्रैटेजिक जानकारी हासिल करने और कई तरह के काम आसानी से करने में मदद करेगा. Blinkit-AI का लक्ष्य है कि हर कोई AI की ताकत का फायदा उठा सके.”

CEO अनुभव पंडित ने क्या कहा?

Blinkit-AI का इंटरफेस बहुत ही आसान है, जिससे कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के इसका इस्तेमाल कर सकता है. यह प्लेटफॉर्म रोजमर्रा के कामों को तेज और आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. चाहे आपको कंटेंट बनाना हो, डेटा एनालिसिस करना हो या कोई और काम, Blinkit-AI आपके लिए सब कुछ सरल कर देगा. अनुभव पंडित ने आगे कहा, “AI भविष्य को शक्ति देगा. हमारा प्लेटफॉर्म ऐसा है जो यूजर्स की जरूरतों को समझता है और AI की जटिलताओं को खत्म करता है.”

फोलिफ्लेक्स केबल्स ने किया बंपर निवेश

फोलिफ्लेक्स केबल्स ने Blinkit-AI में निवेश करके AI के क्षेत्र में कदम रखा है. इस फंडिंग से Blinkit-AI नई टेक्नोलॉजी विकसित करेगी और बड़े स्तर पर कंपनियों के लिए AI सॉल्यूशंस तैयार करेगी. Blinkit-AI का यह लॉन्च AI की दुनिया में एक बड़ा कदम है. यह प्लेटफॉर्म लोगों को AI के साथ बेहतर और आसान तरीके से काम करने का मौका देगा. कंपनी का कहना है कि वे लगातार अपने प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाएंगे ताकि यूजर्स को हमेशा नई और उपयोगी सुविधाएं मिलें.

ये भी पढ़े:6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य