चश्मे से ही करें मैसेज, कॉल, फोटो और म्यूजिक कंट्रोल; Meta ने लॉन्च किए स्मार्ट ग्लासेस, इतनी है कीमत
Mark Zuckerberg की कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म ने अपने नए स्मार्ट ग्लासेस Meta Ray-Ban Display लॉन्च किए हैं. इन स्मार्ट ग्लासेस को इन बिल्ट डिस्प्ले के साथ लाया गया है. इस स्मार्ट ग्लासेस की मदद से अब आपको बार बार फोन निकालने की जरूरत नहीं होगी. यानी कि आप अपने चश्मे से ही ही जरूरी काम कर सकेंगे.

Meta Launches New Smart Glasses : मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ने अपने नए स्मार्ट ग्लास Meta Ray-Ban Display लॉन्च किए हैं. इन्हें मेटा कनेक्ट इवेंट में लॉन्च किया गया. इस बार इन स्मार्ट ग्लासेस को इन-बिल्ट डिस्प्ले के साथ लाया गया है. इनकी मदद से अब आपको बार-बार फोन निकालने की जरूरत नहीं होगी यानी आप अपने चश्मे से ही जरूरी काम कर सकेंगे. जैसे मैसेज पढ़ना, कॉल करना, गूगल मैप देखना, यहां तक कि एआई से सवाल पूछना सब कुछ अब आपकी आंखों के सामने होगा. इन स्मार्ट ग्लासेस की स्क्रीन को हाथ की उंगलियों से कंट्रोल किया जा सकता है.
यह पहली बार है जब कंपनी ने अपने स्मार्ट ग्लासेस में स्क्रीन जोड़ी है. अभी तक Ray-Ban ग्लासेस केवल कैमरा और बेसिक स्मार्ट फीचर्स तक ही सीमित थे, लेकिन इस बार Meta ने इन्हें असली एआई स्मार्ट ग्लास बनाने की कोशिश की है.
क्या-क्या कर सकते हैं ये स्मार्ट ग्लासेस?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इन स्मार्ट ग्लासेस के दाएं लेंस में लगी स्क्रीन पर टेक्स्ट मैसेज, वीडियो कॉल, मैप्स में दिशा-निर्देश, फोटो, म्यूजिक कंट्रोल और एआई क्वेरी रिजल्ट दिखाई देंगे. इसमें नया कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. पहले की तरह फ्रेम पर स्वाइप किया जा सकता है, लेकिन अब इसमें हैंड जेस्चर का भी इस्तेमाल होगा. इसके लिए एक खास Meta Neural Band रिस्टबैंड दिया गया है, जो हाथ की हरकतों को पहचानता है. जैसे अंगूठा और उंगली मिलाने पर सेलेक्ट करना, स्लाइड करने पर स्क्रॉल करना, डबल टैप करने पर Meta AI असिस्टेंट चालू करना और हाथ घुमाने से वॉल्यूम कंट्रोल करना है.
इसके अलावा इनमें लाइव कैप्शन और ट्रांसलेशन की सुविधा भी दी गई है. यानी बोले गए शब्द रियल टाइम में स्क्रीन पर दिखेंगे. यूजर्स टेक्स्ट का जवाब ऑडियो रिकॉर्डिंग या वॉइस डिक्टेशन से दे सकेंगे. आने वाले अपडेट में बोलकर रिप्लाई करने और बैकग्राउंड नॉइज हटाने का फीचर भी जोड़ा जाएगा. शुरुआत में ये ग्लासेस Facebook Messenger, WhatsApp और Spotify जैसे ऐप को सपोर्ट करेंगे.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स ?
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Meta Ray-Ban Display में 600×600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 20-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है. इसकी ब्राइटनेस 30 से 5,000 निट्स तक है, जिससे बाहर की परिस्थितियों में भी बेहतर विजिबिलिटी मिलती है. हालांकि, तेज धूप में थोड़ी दिक्कत हो सकती है. ग्लासेस में 12MP का कैमरा दिया गया है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें फोटो क्लिक करने के लिए एक डिजिटल व्यूफाइंडर भी है, जिससे तस्वीरें सही फ्रेम में ली जा सकती हैं. हालांकि वीडियो क्वालिटी और बैटरी लाइफ, Meta के बिना-डिस्प्ले वाले नए मॉडल की तुलना में थोड़ी कम है.
कितनी है कीमत और कब से शुरु होगी बिक्री ?
अगर कीमत की बात करें तो Meta के इस नए स्मार्ट ग्लासेस को 799 डॉलर (करीब 70, 406 रुपये) में लॉन्च किया गया है. इन ग्लासेस के साथ Neural Wristband भी मिलेगा, जिसे पहनकर हाथ के इशारों से कंट्रोल किया जा सकेगा. इनकी बिक्री 30 सितंबर से शुरू होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में Meta इन्हें केवल चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बेचेगा, ताकि वहां यूजर्स को सही फिटिंग और शुरुआती ट्रेनिंग मिल सके. बाद में कंपनी इन्हें ऑनलाइन भी उपलब्ध कराएगी. फिलहाल यह दो साइज और दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जिसमें पहला है ब्लैक और दूसरा है ब्राउन शेड.
इसे भी पढ़ें- कॉल सेंटर से 5 करोड़ की ठगी, कमीशन पर बैंक अकाउंट लेकर करते थे खेल; पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
Latest Stories

कॉल सेंटर से 5 करोड़ की ठगी, कमीशन पर बैंक अकाउंट लेकर करते थे खेल; पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

Windows 10 सपोर्ट खत्म होने पर माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ मचा बवाल, 40 करोड़ कंप्यूटर पर संकट

Chat GPT-Gemini को टक्कर देगा Blinkit; लॉन्च किया Blinkit-AI; जानें क्या है इसकी खासियत
