टैरिफ विवाद सुलझाने पर चर्चा तेज, पीयूष गोयल जल्द कर सकते हैं वाशिंगटन का दौरा; होगी अहम बातचीत

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद को सुलझाने के लिए व्यापार वार्ता तेज हो गई है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जल्द ही वाशिंगटन का दौरा कर सकते हैं, जहां अमेरिकी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा आगे बढ़ेगी. हाल ही में ब्रेंडन लिंच और राजेश अग्रवाल के बीच सकारात्मक बातचीत के बाद दोनों पक्ष समझौते को जल्द पूरा करने के प्रयास तेज करने पर सहमत हुए हैं.

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता Image Credit: money9live.com

India-US trade talks: भारत और अमेरिका के बीच लगातार संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ रही है और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के जल्द ही वाशिंगटन जाने की उम्मीद है. यह यात्रा हाल ही में प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अमेरिकी मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और उनके भारतीय समकक्ष राजेश अग्रवाल के बीच हुई एक दिवसीय चर्चा की पृष्ठभूमि में हो रही है. सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि व्यापार वार्ता के लिए वाणिज्य मंत्री का दौरा जल्द ही… शायद अगले कुछ दिनों में… होने की संभावना है.

अमेरिकी अधिकारियों के साथ सात घंटे चली बैठक

16 सितंबर को वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर दौरे पर आई अमेरिकी टीम के साथ दिनभर की चर्चा सकारात्मक रही और दोनों पक्ष समझौते को जल्द और लाभकारी बनाने के लिए प्रयास करने पर सहमत हुए हैं. अमेरिकी अधिकारियों के साथ सात घंटे की बैठक के बाद मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयासों को तेज करने का निर्णय लिया गया. यह वार्ता इसलिए महत्वपूर्ण थी क्योंकि अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगाया है.

पहले भी कर चुके हैं दौरा

फरवरी में दोनों देशों के नेताओं ने अधिकारियों को प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने का निर्देश दिया था. इस समझौते के पहले चरण को 2025 की शरद ऋतु (अक्टूबर-नवंबर) तक पूरा करने की योजना थी. अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है. इस समझौते का उद्देश्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को वर्तमान 191 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब अमेरिकी डॉलर से भी अधिक करना है.

गोयल ने व्यापार वार्ता के लिए मई की शुरुआत में वाशिंगटन का दौरा किया था. उन्होंने वहां अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के साथ विचार-विमर्श किया था. गोयल ने गुरुवार को कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता आगे बढ़ रही है और सही दिशा में आगे बढ़ रही है.

इस बात पर बनी सहमति

इस बीच विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका एक “पारस्परिक रूप से लाभकारी” व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयासों को तेज करने पर सहमत हुए हैं. यह बात वाशिंगटन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर पेनल्टी टैरिफ लगाए जाने के बाद द्विपक्षीय संबंधों में आई गिरावट को सुधारने के प्रयासों के बीच कही गई है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रस्तावित व्यापार समझौते पर इस सप्ताह भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के बीच हुई चर्चा “सकारात्मक और दूरदर्शी” रही है. यह वार्ता मंगलवार को नई दिल्ली में सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच और भारत के मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल के बीच हुई.

यह भी पढ़ें: ₹144 पहुंचा GMP, IPO से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए ₹205 करोड़; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका