India vs Oman: एशिया कप में भारत के हाथ लगी लगातार तीसरी जीत, 21 रनों से ओमान को दी मात

भारत ने एशिया कप 2025 के आखिरी ग्रुप मुकाबले में ओमान को 21 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. अभिषेक शर्मा की 15 गेंदों में 38 रन और संजू सैमसन के अर्धशतक ने टीम को 189 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में ओमान ने कड़ा मुकाबला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच अपने नाम कर लिया.

भारत ने ओमान को हराया Image Credit: @PTI

India vs Oman Asia Cup: एशिया कप 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला भारत और ओमान के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है. भारत ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने 21 रनों से ओमान को हरा कर एशिया कप में लगातार तीसरी मैच अपने हाथ कर ली है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और ओमान के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने भारत के गेंदबाजों को काफी परेशान किया.

भारत ने 9वें ओवर में ओमान का पहला विकेट लिया. लेकिन उसके बाद लंबे समय तक भारत के हाथ कोई विकेट नहीं आया. भारत के लिए ओपनिंग करने के लिए उतरें अभिषेक शर्मा ने 15 गेंद में 38 रनों की शानदार पारी खेली. इसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. इससे इतर, संजू सैमसन ने टीम के लिए अर्धशतक लगाया.

कैसी रही भारत की पारी?

सैमसन ने 45 गेंदों पर 56 रनों की दमदार पारी खेली. इसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल हैं. पिच थोड़ी धीमी थी, लेकिन तीन चौके और तीन छक्के जड़ित पारी से सैमसन का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा. सैमसन ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाह फैसल की गेंद पर पहला छक्का लांग ऑन पर लगाया गया लेकिन ‘मैच टाइम’ की कमी साफ दिखाई दी क्योंकि उन्हें रन बनाने में दिक्कत हो रही थी. सातवें नंबर पर आए तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 29 रन बनाए. उन्होंने भी स्कोर बढ़ाने में योगदान दिया. बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करके सैमसन को उनका पसंदीदा स्थान दिया गया और अक्षर पटेल (13 गेंद में 26 रन) को विशेषज्ञ बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक या बल्लेबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे (05) से आगे भेजा गया.

इससे कप्तान सूर्यकुमार ने खुद को 11वें नंबर पर पहुंचा दिया. उन्होंने हार्दिक पंड्या को भी मौका दिया लेकिन दुर्भाग्य से सैमसन की स्ट्रेट ड्राइव गेंदबाज के हाथों से टकराकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर स्टंप पर जा लगी जिससे वह रन आउट हो गए. अक्षर ने अपना काम बखूबी किया और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा द्वारा निर्धारित लय को बनाए रखा. अभिषेक ने फिर से 15 गेंद में 38 रन की तेज पारी खेली जो उनका लगातार तीसरा 30 या उससे अधिक रन का स्कोर रहा. अंत में हर्षित राणा ने भी नाबाद 13 रन की पारी खेली और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया.

कैसी रही ओमान की पारी?

189 रनों का पीछा करने के लिए उतरी ओमान की टीम को जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने दमदार शुरूआत दिलाई. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को काफी आगे ला कर खड़ा कर दिया था. ओमान के लिए पहले विकेट के लिए 56 रन की पार्टनर्शिप की. हर्षित राणा ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर आमिर और मिर्जा की 93 रनों की दमदार साझेदारी को तोड़ते हुए विकेट अपने नाम किया. उन्होंने कलीम को पांड्या के कैच की मदद से वापस भेज दिया. वह 46 गेदों में 7 चौके और 2 छक्के की अपनी दमदार पारी खेल कर 64 रन पर आउट हो गए.