अगले हफ्ते SME IPO की बहार, पैसे लेकर रहें तैयार; मार्केट में आएंगे 16 नए इश्यू

अगले हफ्ते SME सेगमेंट में 16 नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. इन IPOs से कंपनियां कुल मिलाकर सैकड़ों करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं. सप्ताह की शुरुआत 22 सितंबर से होगी और सप्ताह के आखिरी दिन 26 सितंबर को DSM Fresh Foods IPO लिस्टिंग के लिए आएगी.

अगले हफ्ते SME सेगमेंट में 16 नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. Image Credit: CANVA

Next Week SME IPOs: अगला हफ्ता IPO मार्केट के लिए बेहद खास रहेगा. मेनबोर्ड पर बड़ी कंपनियों के IPO के साथ ही SME सेगमेंट में 16 नए IPO खुलने जा रहे हैं. अगर आप SME में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो आपके पास कई विकल्प होंगे. इन IPOs से कंपनियां सैकड़ों करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही हैं. निवेशक इस मौके का फायदा उठा सकते हैं और शुरुआती लिस्टिंग पर लाभ कमा सकते हैं.

सप्ताह की शुरुआत 22 सितंबर

सोमवार को Prime Cable Industries और Solvex Edibles अपना IPO लॉन्च करेंगी. यह दोनों कंपनियां छोटे निवेशकों के लिए आसान अवसर प्रदान करेंगी. इन IPOs के जरिए कंपनियां अपने विकास के लिए फंड जुटाएंगी. शुरुआती निवेशक इन IPOs में भाग लेकर लाभ कमा सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत इन दो IPOs के साथ काफी सक्रिय रहने वाली है.

सबसे ज्यादा IPO 23 सितंबर

मंगलवार को SME सेगमेंट में सबसे ज्यादा IPO खुलेंगे. इसमें शामिल हैं BharatRohan Airborne Innovations, Aptus Pharma, True Colors, Matrix Geo Solutions, NSB BPO Solutions और Ecoline Exim. यह दिन निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. सभी IPOs अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों के हैं और निवेशकों को अलग विकल्प मिलेंगे. इस दिन मार्केट काफी सक्रिय रहने वाली है.

24 सितंबर के IPO

बुधवार को कई SME कंपनियां अपना IPO लेकर आएंगी. इनमें शामिल हैं Systematic Industries, Justo Realfintech, Riddhi Display Equipments, Gurunanak Agriculture India और Praruh Technologies. यह दिन छोटे निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. निवेशक इन IPOs में भाग लेकर शुरुआती फायदा कमा सकते हैं.

कंपनी का नामओपनिंग डेटक्लोजिंग डेटइश्यू साइज (₹ करोड़)
Prime Cable Industries22 सितंबर24 सितंबर40
Solvex Edibles22 सितंबर24 सितंबर18.87
BharatRohan Airborne Innovations23 सितंबर25 सितंबर45.04
Aptus Pharma23 सितंबर25 सितंबर13.02
True Colors23 सितंबर25 सितंबर127.96
Matrix Geo Solutions23 सितंबर25 सितंबर40.2
NSB BPO Solutions23 सितंबर25 सितंबर77.91
Ecoline Exim23 सितंबर25 सितंबर76.42
Systematic Industries24 सितंबर26 सितंबर115.6
Justo Realfintech24 सितंबर26 सितंबर63
Riddhi Display Equipments24 सितंबर26 सितंबर24.68
Gurunanak Agriculture India24 सितंबर26 सितंबर28.8
Praruh Technologies24 सितंबर26 सितंबर23.5
Telge Products25 सितंबर29 सितंबर27.24
Bhavik Enterprises25 सितंबर29 सितंबर77
DSM Fresh Foods26 सितंबर30 सितंबर

25 और 26 सितंबर के IPO

गुरुवार को Telge Products और Bhavik Enterprises IPO लॉन्च करेंगी. शुक्रवार को DSM Fresh Foods बाजार में प्रवेश करेगी. सप्ताह के आखिरी दो दिन भी निवेशकों के लिए मौके प्रदान करेंगे. इन IPOs के जरिए कंपनियां अपने विकास के लिए फंड जुटाएंगी. सप्ताह का समापन इन नए IPOs के साथ रोचक रहेगा.

ये भी पढ़ें- सब्सक्रिप्शन चढ़ा लेकिन लुढ़क गया GMP, रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाए दांव; जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत

निवेशकों के लिए शानदार अवसर

इस हफ्ते के IPOs एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियों से हैं. निवेशक अपनी पसंद के सेक्टर के अनुसार IPO चुन सकते हैं. यह विविधता निवेशकों को सुरक्षित विकल्प देती है और लंबी अवधि में लाभ कमाने का मौका देती है.