राजस्थान के लिए दो नई वंदे भारत ट्रेनें, 25 सितंबर से शुरू होगी सर्विस, मात्र 8 घंटे में पूरा होगा सफर
भारतीय रेलवे राजस्थान में दो नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने जा रहा है जो जोधपुर और बीकानेर को दिल्ली से जोड़ेगी. नई सेवाओं से यात्रा समय में एक घंटे से अधिक की बचत होगी. जोधपुर से ट्रेन सुबह 5.30 बजे रवाना होकर 1.30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. बीकानेर ट्रेन सुबह 5.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे राजस्थान में दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने जा रहा है, जो जोधपुर और बीकानेर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ेगी. नई ट्रेन सर्विस से यात्रा समय में एक घंटे से अधिक की बचत होगी. जो लोग तेजी से यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्छी खबर है. रिपोर्टों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को नई वंदे भारत ट्रेनें हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
जोधपुर और बीकानेर के लिए टाइमिंग
जोधपुर से नई वंदे भारत ट्रेन सुबह 5.30 बजे रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 15.10 बजे दिल्ली कैंट से चलेगी और रात 23.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी. बीकानेर से चलने वाली ट्रेन सुबह 5.45 बजे रवाना होकर 11.50 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी और वापसी में 16.45 बजे दिल्ली से रवाना होकर 23.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
पहले से चल रही वंदे भारत ट्रेनें
राजस्थान में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस 12 अप्रैल 2023 को अजमेर से दिल्ली कैंट के लिए शुरू की गई थी. यह ट्रेन दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन है, जो हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक ओएचई पर चलती है. वर्तमान में राज्य में 4 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें अजमेर चंडीगढ़ अजमेर, जोधपुर साबरमती जोधपुर, उदयपुर जयपुर उदयपुर और उदयपुर आगरा कैंट उदयपुर शामिल हैं.
वंदे भारत ट्रेन की स्पीड और नई सुविधा
वंदे भारत ट्रेन की डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, हालांकि ट्रैक की लिमिट के कारण फिलहाल अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. नई वेरिएंट स्लीपर ट्रेन है, जिसका प्रोटोटाइप सितंबर 2024 में तैयार हुआ और जनवरी 2025 में 180 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पर ट्रायल हुआ. यह वेरिएंट लंबी दूरी की राजधानी ट्रेनों की जगह लेगा. हालांकि, पूरी गति का फायदा मौजूदा रेलवे नेटवर्क में अपग्रेड के बिना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुआ e-Passport, जानें क्यों है ये खास और क्या है अप्लाई करने का तरीका
नई ट्रेन का महत्व
नई वंदे भारत ट्रेनें यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएंगी, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगी और राजस्थान को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर जोड़ेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे जोन इन ट्रेनों का ऑपरेशन और रखरखाव करेगा, जिससे ट्रेन सेवाओं की विश्वसनीयता बढ़ेगी और लोगों को तेजी से सुरक्षित यात्रा का अवसर मिलेगा.
Latest Stories

राष्ट्रपति को मिले ऐन्टिक गिफ्ट्स को ऐसे बना सकते हैं अपना, मिल रहा मौका, जानें तरीका

India vs Oman: एशिया कप में भारत के हाथ लगी लगातार तीसरी जीत, 21 रनों से ओमान को दी मात

भारत में लॉन्च हुआ e-Passport, जानें क्यों है ये खास और क्या है अप्लाई करने का तरीका
