राष्ट्रपति को मिले ऐन्टिक गिफ्ट्स को ऐसे बना सकते हैं अपना, मिल रहा मौका, जानें तरीका
भारत के राष्ट्रपति भवन ने इस साल भी राष्ट्रपति को मिले खास तोहफों की नीलामी की घोषणा की है. इस नीलामी का नाम E-उपहार रखा गया है. यह नीलामी पूरी तरह से ऑनलाइन हो रही है. ताकि देशभर के लोग इसमें आसानी से शामिल हो सकें. तो आईए जानते हैं कि राष्ट्रपति के उपहार पर लगने वाली बोली का हिस्सा कैसे बन सकते हैं और इसकी लॉस्ट डेट क्या है…

Presidential gifts auction: अगर आप लोग भी भारत के राष्ट्रपति को मिले अनमोल तोहफों को खरीदकर अपने घर की शोभा बढ़ाना चाहते हैं. तो राष्ट्रपति भवन की E-उपहार पहल से यह संभव है. यह मौका केवल नीलामी जीतने का नहीं, बल्कि परंपरा और संस्कृति से जुड़ने का है. 30 सितंबर 2025 तक चलने वाली इस नीलामी में शामिल होकर आप अनमोल तोहफों पर बोली लगा सकते हैं और उन्हें सहेज सकते हैं. यहां आप सिर्फ एक कलाकृति या तोहफा नहीं खरीदते, बल्कि इतिहास का एक टुकड़ा अपने नाम करते हैं. इस साल राष्ट्रपति भवन की 250 से अधिक कलाकृतियों के लिए नीलामी चल रही है.
नीलामी में क्या-क्या शामिल
इन दिनों राष्ट्रपति भवन की ओर से E-उपहार के जरिए उपहारों की नीलामी कराई जा रही है. इनमें 10,000 रुपये के बैंकनोट की रेप्लिका, रानी चेन्नम्मा की चांदी की मूर्ति, श्रीराम का प्रतिमा, देवघर शिवलिंग, कलश, भाप इंजन का मॉडल व विंटेज घड़ी समेत 250 से अधिक वस्तुयें शामिल हैं.
इन तोहफों पर लग रही सबसे ज्यादा बोलियां
1935 के किंग जॉर्ज VI की तस्वीर वाले 10,000 रुपये के बैंकनोट की रेप्लिका वेबसाइट पर सबसे ज्यादा बिकने वाली वस्तुओं में से एक है। इसका बेस प्राइस 5,000 रुपये है और अब तक इसके लिए 51 बोलियां लग चुकी हैं जिनमें से सबसे ज़्यादा बोली 7.5 लाख रुपये तक गई है.
एक विंटेज स्टाइल रेलवे घड़ी भी नीलामी में सबसे अधिक मांग वाली वस्तुओं में से एक है. यह लंदन के विक्टोरिया स्टेशन पर लगी 1747 की घड़ी पर आधारित है.
नीलामी वाली वस्तुओं का बेस प्राइस
नीलामी में शामिल अंगवस्त्रम और एक टोपी के लिए सबसे कम बेस प्राइस 4,300 रुपये रखा गया है. कित्तूर की रानी चेन्नम्मा की चांदी की मूर्ति के लिए सबसे अधिक बेस प्राइस लगभग 4 लाख रुपये है. रानी चेन्नम्मा ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी. यह मूर्ति राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को बेलगावी में भेंट की गई थी.
नीलामी में शामिल होने का तरीका
जो भी लोग इस नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं. उन्हें E-उपहार पोर्टल upahaar.rashtrapatisbhavan.gov.in पर जाना है. सबसे पहले नए यूजर्स को अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद राष्ट्रपति भवन के सभी उपहारों की तस्वीरें, उनकी जानकारी और बेस प्राइज दिखाई देगा. लोग अपनी पसंद का उपहार चुनकर बिड नाउ पर क्लिक करके बोली लगा सकते हैं. यह नीलामी पूरी तरह ऑनलाइन है. जीतने वालों को पेमेंट पूरा करने के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से उपहार सौंप दिया जाएगा.
Latest Stories

PM मोदी ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का किया उद्घाटन, 10 लाख यात्रियों की क्षमता, 72 चेक-इन; जानें और क्या है खास

राजस्थान के लिए दो नई वंदे भारत ट्रेनें, 25 सितंबर से शुरू होगी सर्विस, मात्र 8 घंटे में पूरा होगा सफर

India vs Oman: एशिया कप में भारत के हाथ लगी लगातार तीसरी जीत, 21 रनों से ओमान को दी मात
