बुलडोजर और क्रेन बनाने वाली कंपनी का खुल रहा IPO, GMP 42% भागा, USA-चीन-दुबई तक फैला है बिजनेस

भारत का आईपीओ बाजार इन दिनों जोरों पर है. 22 सितंबर से शुरू सप्ताह में 20 से अधिक कंपनियां बाजार में उतरेंगी. कंस्ट्रक्शन मशीन निर्माता जिनकुशाल इंडस्ट्रीज का आईपीओ 25 से 29 सितंबर खुलेगा. 116.15 करोड़ जुटाने वाले इस इश्यू का GMP में भी जोरदार तेजी देखी जा रही है. कंपनी का व्यापार अमेरिका-चीन-दुबई तक फैला हुआ है.

Jinkushal Industries IPO Details: इन दिनों भारत का IPO बाजार गुलजार है. 22 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में 20 अधिक कंपनियों का इनिश्यल पब्लिक ऑफरिंग खुलने जा रहा है. कंस्ट्रक्शन मशीन बनाने वाली कंपनी Jinkushal Industries अगले हफ्ते बाजार में दस्तक देने जा रही है. यानी 25 सितंबर को इसका IPO खुलेगा, जिसमें 29 सितंबर तक बोली लगाई जा सकेगी. इस इश्यू में नए शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों की पेशकश की गई. इससे साफ है कि इश्यू के जरिए जुटाई जाने वाली रकम का पूरा हिस्सा कंपनी के पास नहीं जाएगी.

Jinkushal Industries IPO डिटेल्स

इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 116.15 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके लिए 115 से 121 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. हर रिटेल निवेश को 1 लॉट यानी 120 शेयर खरीदने होंगे. इसके लिए उन्हें 14,520 रुपये निवेश करने पड़ेंगे.

पैरामीटरडिटेल्स
आईपीओ की तारीख25 सितंबर 2025 से 29 सितंबर 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹115 से ₹121 प्रति शेयर
लॉट साइज120 शेयर
फ्रेश इश्यू86,00,000 शेयर (कुल ₹104.54 करोड़ तक)
कहां होगी लिस्टिंगBSE, NSE

क्या है GMP का हाल?

20 सितंबर को 10 बजकर 58 मिनट पर इस इश्यू का GMP 51 है. यह 42.15 फीसदी तेजी की ओर इशारा कर रहा है. मौजूदा स्थिति के आधार निवेशकों को लिस्टिंग गेन के रूप में 6120 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है. इसमें बदलाव संभव है.

क्या करती है कंपनी?

जिनकुशाल इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी नॉन-ओईएम (Non-OEM) निर्माण मशीन निर्यातक है. कंपनी बुलडोजर और क्रेन के अलावा हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर, व्हील लोडर, बैकहो लोडर, मोटर ग्रेडर और डामर पेवर जैसे अन्य कंस्ट्रक्शन मशीनें भी बनाती और निर्यात करती है. बाजार में कंपनी की 6.9 फीसदी हिस्सेदारी है और इसके कॉम्पिटिटर में एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट और विजन इन्फ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस जैसी लिस्टेड कंपनियां शामिल हैं.

कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?

डिटेल्स31 मार्च 202531 मार्च 2024
एसेट179.35109.44
टोटल इनकम385.81242.80
PAT19.1418.64
EBITDA28.6027.57
नेट वर्थ86.1943.07
उधार54.8246.04
आंकड़े करोड़ में