ब्रेक फेल होने पर घबराएं नहीं, ये टिप्स बचा सकती हैं जान; जानें कैसे करें कार को कंट्रोल

ब्रेक फेल होना किसी भी ड्राइवर के लिए खतरनाक स्थिति हो सकती है, लेकिन सही कदम उठाकर हादसे से बचा जा सकता है. इस गाइड में ब्रेक फेल होने पर कार कंट्रोल करने के आसान और प्रभावी उपाय बताए गए हैं. साथ ही, वे गलतियां भी बताई गई हैं जो इस स्थिति में कभी नहीं करनी चाहिए.

कार Image Credit: Freepik

Car Brake fail tips: कल्पना कीजिए, आप अपनी कार में तेज रफ्तार से सफर कर रहे हैं और अचानक आपको महसूस होता है कि आपके वाहन के ब्रेक फेल हो गए हैं. ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोग घबरा जाते हैं और गलत फैसले लेते हैं, जिसके परिणाम गंभीर और जानलेवा हो सकते हैं. लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि यदि ड्राइवर ठंडे दिमाग से कुछ जरूरी कदम उठाए, तो वह न केवल अपनी, बल्कि अपने साथियों और सड़क पर मौजूद अन्य लोगों की जान भी बचा सकता है. मुसीबत कभी भी बताकर नहीं आती, इसलिए हर ड्राइवर का यह जानना बेहद जरूरी है कि ब्रेक फेल होने की स्थिति में उसे क्या करना चाहिए.

घबराएं नहीं, स्थिति को समझें

एक्सपर्ट के अनुसार, सबसे पहला और सबसे जरूरी कदम है घबराहट पर काबू पाना. डर के कारण लिया गया गलत निर्णय दुर्घटना का कारण बन सकता है. गहरी सांस लें और स्थिति को संभालने के लिए तैयार हो जाएं. कार की स्पीड के अनुसार आपको अलग-अलग तरीके अपनाने चाहिए.

यदि कार की स्पीड कम है

  • एक्सलरेटर से पैर हटाएं: सबसे पहले एक्सलरेटर पर से पैर हटा दें. इससे कार की स्पीड अपने आप धीरे-धीरे कम होने लगेगी.
  • ब्रेक पेडल को पंप करें: ब्रेक पेडल को बार-बार दबाने की कोशिश करें. कई बार ब्रेक सिस्टम में हवा भर जाने या अन्य मामूली खराबी की वजह से ऐसा करने पर ब्रेक दोबारा काम करना शुरू कर सकते हैं.
  • हैंडब्रेक का सही इस्तेमाल: यदि पेडल पंप करने से काम न बने, तो हैंडब्रेक का इस्तेमाल करें. लेकिन इसे अचानक और जोर से न खींचें. इससे पिछले पहिए लॉक हो सकते हैं और कार का संतुलन बिगड़ सकता है. हैंडब्रेक को धीरे-धीरे और लगातार खींचते रहें. जैसे-जैसे कार की रफ्तार कम होती जाए, वैसे-वैसे इसे और खींचें.

यदि कार की स्पीड ज्यादा है

तेज रफ्तार में स्थिति ज्यादा खतरनाक होती है, लेकिन इन उपायों से इसे नियंत्रित किया जा सकता है.

  • दूसरों को सचेत करें: तुरंत हाजर्ड (खतरे) लाइट्स (इमरजेंसी इंडिकेटर) चालू कर दें और लगातार हॉर्न बजाएं. इससे आपके आस-पास के वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को पता चल जाएगा कि आपकी कार में कोई समस्या है और वे सावधान होकर आपको रास्ता दे सकेंगे.
  • इंजन ब्रेकिंग का इस्तेमाल करें: यह सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है. मैनुअल कार होने पर धीरे-धीरे गियर कम करते जाएं (जैसे पांचवें से चौथे, फिर तीसरे गियर में). ऑटोमैटिक कार में भी अगर मैनुअल मोड या पैडल शिफ्टर उपलब्ध है तो उसका इस्तेमाल करें. इससे इंजन की रफ्तार कम होगी और कार धीरे-धीरे रुकने लगेगी.
  • सुरक्षित रास्ता खोजें: कार को सड़क के किनारे, सर्विस लेन या ऊपर की ओर चढ़ने वाली सड़क पर ले जाने की कोशिश करें. चढ़ाई पर गाड़ी का भार स्पीड को स्वतः ही कम कर देता है. अगर कोई खाली मैदान या बजरी का रास्ता दिखे, तो उसकी ओर मोड़ें, क्योंकि इससे टायर्स में घर्षण बढ़ेगा और गति कम होगी.
  • हैंडब्रेक का सावधानी से इस्तेमाल: तेज रफ्तार में हैंडब्रेक को बहुत धीरे और सावधानी से खींचें. जल्दबाजी में इसे पूरा खींचने से कार के अनकंट्रोल होकर पलटने का खतरा होता है.

वे गलतियां जो कभी नहीं करनी चाहिए

  • क्लच को न दबाएं: क्लच दबाने से इंजन और पहियों का कनेक्शन टूट जाता है, जिससे कार और तेजी से आगे बढ़ सकती है और इंजन ब्रेकिंग का फायदा नहीं मिल पाता.
  • इग्निशन ऑफ न करें: कार का इग्निशन बंद करने से स्टीयरिंग लॉक हो सकता है और आप पूरी तरह से नियंत्रण खो देंगे.
  • गियर को न्यूट्रल में न डालें: गियर को न्यूट्रल में डालने से भी इंजन ब्रेकिंग का लाभ नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें: नई GST दरों से सस्ती हुईं आपकी पसंदीदा कारें, 22 सितंबर से Swift, Dzire, Tiago, Alto और Baleno मिलेंगी इतने दामों पर