रॉकेट बना इस IPO का GMP, 33600 रुपये मुनाफे की उम्मीद; दांव लगाने एक आखिरी मौका!
JD Cables IPO में निवेशकों की जोरदार दिलचस्पी देखने को मिल रही है. यह 95.99 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें 0.56 करोड़ नए शेयर और 0.08 करोड़ शेयर OFS से जारी हो रहे हैं. IPO का प्राइस बैंड 144-152 रुपये और लॉट साइज 800 शेयर तय किया गया है. दूसरे दिन तक यह 8.78 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

JD Cables IPO: निवेशकों की नजरें अक्सर SME IPO पर टिकी होती हैं. ऐसे में अभी JD Cables IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. इसमें एक दिन और दांव लगाने का मौका मिलेगा. इसी बीच आज इसके GMP में जोरदार तेजी आई है. JD Cables IPO 95.99 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है. इस IPO में 0.56 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए 0.08 करोड़ शेयर बेचेंगे. पिछले दो दिनों में इसको दमदार सब्सक्रिप्शन मिला है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये कितना सब्सक्राइब हुआ है. साथ ही जानेंगे GMP क्या है और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन की उम्मीद है.
JD Cables IPO: कब तक मिलेगा निवेश का मौका
JD Cables IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 18 सितंबर 2025 को खुला था और 22 सितंबर 2025 को बंद हुआ. इसका अलॉटमेंट 23 सितंबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 25 सितंबर 2025 है. अगर प्राइस बैंड की बात करें तो JD Cables IPO का प्राइस बैंड 144-152 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
वहीं इसका लॉट साइज 800 शेयरों का है. हालांकि रिटेल निवेशकों को इसमें 2 लॉट के लिए बोली लगानी होगी. रिटेल निवेशकों को इसके लिए 2,43,200 (1,600 शेयर) रुपये की जरूरत होगी.
JD Cables IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
JD Cables IPO में निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिल रही है और यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है. दूसरे दिन तक ये कुल 8.78 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा रिटेल कैटेगरी में हलचल देखने को मिली है. इस कैटेगरी में ये 10 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं दूसरे दिन तक QIB कैटेगरी में 7.20 गुना और NII कैटेगरी में 8 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
JD Cables IPO: GMP में उछाल
रविवार को JD Cables IPO के GMP में उछाल आया है. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 42 रुपये है, जिसे 21 सितंबर को 05:00 PM पर अपडेट किया गया है. यानी ये अपने प्राइस 152 रुपये के मुकाबले 194 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 27.63 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. GMP के मुताबिक रिटेल निवेशकों को उनके कुल निवेश पर 33,600 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 22 सितंबर को होगी 4 IPO की एंट्री, ₹1154 करोड़ तक जुटाने की तैयारी; ₹142 तक पहुंचा GMP, जानें डिटेल में
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

₹78 से टूटकर ₹18 हुआ GMP, ग्रीन एनर्जी कंपनी के ₹900 करोड़ का IPO करेगा निराश? जानें लिस्टिंग गेन के इशारे

रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी का खुल रहा IPO, GMP दे रहा ₹25000 मुनाफे का संकेत, दमदार है ऑर्डर बुक

22 सितंबर को होगी 4 IPO की एंट्री, ₹1154 करोड़ तक जुटाने की तैयारी; ₹142 तक पहुंचा GMP, जानें डिटेल में
