पतंजलि ने आयुर्वेदिक से लेकर फूड प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, 22 सितंबर से होगा लागू; जानें किस पर कितनी मिली राहत
पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने GST रेट में बदलाव के बाद अपने लोकप्रिय प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाने का ऐलान किया है. 22 सितंबर से लागू होने वाले इस फैसले से उपभोक्ताओं को न्यूट्रेला सोया प्रोडक्ट्स, बिस्कुट, नूडल्स, दंत कांति टूथपेस्ट, केश कांति आंवला ऑयल, आंवला जूस, स्पेशल च्यवनप्राश और पतंजलि घी जैसे कई प्रोडक्ट्स पर सीधी राहत मिलेगी.

Patanjali price cut: GST रेट का ऐलान हो गया है और 22 सितंबर से ये लागू होने वाला है. अब कंपनियां भी रेट कट का फायदा आम उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की तैयारी शुरू कर चुकी हैं. इसी कड़ी में पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने अपने प्रोडक्ट्स के MRP में कमी की घोषणा करते हुए GST में कटौती का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का फैसला किया है. कंपनी के इस कदम से उसके लोकप्रिय ब्रांड न्यूट्रेला के सोया प्रोडक्ट्स, बिस्कुट और नूडल्स समेत अन्य आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स सहित पूरे पोर्टफोलियो की कीमतें कम हो गई हैं. यह बदलाव सोमवार, 22 सितंबर से लागू होगा. पतंजलि फूड्स ने रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि GST में बदलाव के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
न्यूट्रेला सोया प्रोडक्ट्स पर सबसे बड़ी राहत
सोया प्रोडक्ट्स की कैटेगरी में सबसे अधिक कीमत में कटौती देखने को मिली है. न्यूट्रेला चंक्स, मिनी चंक्स और ग्रैन्यूल्स के 1 किलोग्राम के पैक का मूल्य अब 190 रुपये होगा, जो पहले 210 रुपये था. इस तरह 1 किलो पर उपभोक्ताओं को 20 रुपये की बचत होगी. वहीं, 200 ग्राम के पैक की कीमत में 3 रुपये की कमी की गई है.
बिस्कुट और नूडल्स भी हुए सस्ते
बिस्कुट और कुकीज कैटेगरी में, दूध बिस्कुट (35 ग्राम) का MRP 5 रुपये से घटाकर 4.50 रुपये कर दिया गया है. नूडल्स की बात करें तो पतंजलि ट्विस्टी टेस्टी नूडल्स (50 ग्राम) अब 10 रुपये के बजाय 9.35 रुपये में उपलब्ध होंगे.
आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स पर भी असर
कंपनी ने अपने ओरल केयर और हेयर केयर रेंज के प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी कमी की है. दंत कांति नेचुरल टूथपेस्ट (200 ग्राम) की कीमत 120 रुपये से घटाकर 106 रुपये कर दी गई है. इसी तरह, केश कांति आंवला हेयर ऑयल (100 एमएल) का खुदरा मूल्य 48 रुपये से घटकर अब 42 रुपये हो गया है.
हेल्थ एंड वेलनेस प्रोडक्ट्स और घी भी हुए सस्ते
हेल्थ एंड वेलनेस प्रोडक्ट्स में, आंवला जूस (1000 एमएल) का मूल्य 150 रुपये से घटाकर 140 रुपये कर दिया गया है. स्पेशल च्यवनप्राश के 1 किलोग्राम पैक की कीमत 360 रुपये से घटकर अब 337 रुपये हो गई है. डेयरी प्रोडक्ट्स में, पतंजलि की गाय का घी (900 एमएल) की कीमत 780 रुपये से घटाकर 732 रुपये कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: रॉकेट बना इस IPO का GMP, 33600 रुपये मुनाफे की उम्मीद; दांव लगाने एक आखिरी मौका!
Latest Stories

घर-दुकान में लगाना हो मार्बल, टाइल्स या ग्रेनाइट, GST 2.0 के बाद जानें 22 सितंबर से कितना करना होगा खर्च

मां-बाप के लिए भी खुशखबरी! बच्चों के डायपर से लेकर फीडिंग बोतल तक, 22 सितंबर से सभी के भाव होंगे कम

सीमेंट, पेंट और वॉलपेपर पर 22 सितंबर से कितना लगेगा GST, घर बनवाना सस्ता होगा या महंगा? जान लें हकीकत
