₹78 से टूटकर ₹18 हुआ GMP, ग्रीन एनर्जी कंपनी के ₹900 करोड़ का IPO करेगा निराश? जानें लिस्टिंग गेन के इशारे
ग्रीन एनर्जी कंपनी का IPO 23 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. पहले दिन IPO को निवेशकों का रिस्पॉन्स कम मिला और सब्सक्रिप्शन केवल 0.62 गुना हुआ. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी गिरकर 3.87 फीसदी पर आ गया है. जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत और कंपनी का कारोबार.

Saatvik Green Energy IPO GMP Falls: मौजूदा समय में प्राइमरी बाजार में 5 इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. इनमें SME और मेनबोर्ड सेगमेंट, दोनों ही इश्यू शामिल हैं. आज हम मेनबोर्ड सेगमेंट के एक इश्यू की बात करने वाले हैं जिसका नाम Saatvik Green Energy है. इश्यू को खुले हुए एक दिन बीत चुका है लेकिन इसके जीएमपी में लगातार गिरावट आ रही है, इससे इतर आईपीओ को पहले दिन निवेशकों की ओर से भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. आज हम इसी को लेकर आपको विस्तार में जानकारी देने वाले हैं.
क्या है सब्सक्रिप्शन का हाल?
सात्विक ग्रीन एनर्जी का आईपीओ शुक्रवार, 19 सितंबर को खुला. पहले दिन इश्यू को निवेशकों की ओर से काफी सुस्त रिस्पॉन्स मिला. आईपीओ को कुल 0.62 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 0.93 गुना की थी. वहीं, एंप्लॉय कोटा में 2.03 गुना दांव लगा है. हालांकि, इश्यू अभी दो और दिनों के लिए खुला है, ऐसे में सब्सक्रिप्शन रेट में तेजी आ सकती है.
क्या है GMP का हाल?
सब्सक्रिप्शन रेट की तरह ही इश्यू का जीएमपी भी गिरकर काफी नीचे आ चुका है. मौजूदा समय में ग्रे मार्केट पर कंपनी का आईपीओ 3.87 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 18 रुपये और प्रति लॉट 576 रुपये का मुनाफा हो सकता है. जबकि शुरुआत में कंपनी के आईपीओ का जीएमपी 78 रुपये यानी 16.77 फीसदी पर ट्रेड कर रहा था. 18 सितंबर के बाद ही इसमें गिरावट आनी शुरू हुई जिसके बाद वह 65 रुपये, 32 रुपये और फिर 18 रुपये पर पहुंच गया है.
क्या है IPO की बेसिक डिटेल्स?
सात्विक ग्रीन एनर्जी का आईपीओ शुक्रवार, 19 सितंबर को खुला और मंगलवार, 23 सितंबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 700 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है. आईपीओ के लिए कंपनी ने 442 रुपये से 465 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. वहीं, आईपीओ के एक लॉट में कुल 32 शेयर शामिल होंगे. आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार, 24 सितंबर को हो सकती है वहीं इसकी लिस्टिंग शुक्रवार, 26 सितंबर को BSE NSE पर होने की उम्मीद है.
क्या है कंपनी का कारोबार?
सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की स्थापना 2015 में हुई थी और यह कंपनी सोलर मॉड्यूल्स का निर्माण और इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाएं भी देती है. कंपनी का उद्देश्य उच्च दक्षता वाले सोलर मॉड्यूल्स तैयार करना है, जो ऊर्जा की हानि को कम करें और कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाएं. कंपनी ने 2016 में उत्पादन शुरू किया और मार्च 2017 में 125 मेगावाट से लेकर जून 2025 तक अपनी वार्षिक स्थापित क्षमता बढ़ाकर लगभग 3.80 गीगावाट कर दी है. सात्विक ग्रीन एनर्जी के दो मॉड्यूल निर्माण प्लांट हरियाणा के अंबाला में हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 7,24,225 वर्ग फीट है. कंपनी मोनोक्रिस्टलाइन पैसिव एमिटर और रियर सेल (Mono PERC) मॉड्यूल्स तथा N-TopCon सोलर मॉड्यूल्स दोनों प्रकार (मोनोफेशियल और बिफेशियल) में बनाती है. जून 2025 तक कंपनी में कुल 618 फुल टाइम कर्मचारी काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 22 सितंबर को होगी 4 IPO की एंट्री, ₹1154 करोड़ तक जुटाने की तैयारी; ₹142 तक पहुंचा GMP, जानें डिटेल में
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

₹1250 करोड़ वाले इस IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, Vedanta जैसी कंपनियां हैं कस्टमर; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका

रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी का खुल रहा IPO, GMP दे रहा ₹25000 मुनाफे का संकेत, दमदार है ऑर्डर बुक

रॉकेट बना इस IPO का GMP, 33600 रुपये मुनाफे की उम्मीद; दांव लगाने एक आखिरी मौका!
