₹1250 करोड़ वाले इस IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, Vedanta जैसी कंपनियां हैं कस्टमर; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका

Jain Resource Recycling अपना 1,250 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. इस IPO के जरिए 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और प्रमोटर 750 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. सब्सक्रिप्शन 24 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर को बंद होगा. IPO का प्राइस बैंड 220-232 रुपये है, एक लॉट में 64 शेयर हैं.

Jain Resource Recycling 24 से 26 सितंबर के बीच अपना IPO ला रही है. Image Credit: CANVA

Jain Resource Recycling IPO: रिसाइकिल और मैन्यूफैक्चरिंग के बिजनेस में शामिल Jain Resource Recycling अपना 1,250 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. इस IPO के जरिए 500 करोड़ रुपये के 2.16 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर 750 करोड़ रुपये के 3.23 करोड़ शेयर बेचेंगे. सब्सक्रिप्शन से पहले ही इस IPO के GMP ने रफ्तार पकड़ ली है और रविवार को इसमें तेजी आई है. तो चलिए जानते हैं कि इसमें कब से निवेश का मौका मिलेगा और GMP की स्थिति क्या है.

Jain Resource Recycling IPO: कब तक मिलेगा निवेश का मौका

Jain Resource Recycling IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 24 सितंबर 2025 को खुलेगा और 26 सितंबर 2025 को बंद होगा. इस IPO का अलॉटमेंट 29 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 1 अक्टूबर 2025 को है.

Jain Resource Recycling IPO: कितना है प्राइस बैंड

Jain Resource Recycling IPO का प्राइस बैंड 220-232 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 64 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,848 (64 शेयर) रुपये की जरूरत पड़ेगी. इस IPO के लिए Dam Capital Advisors Ltd. बुक रनिंग लीड मैनेजर है और Kfin Technologies Ltd. रजिस्ट्रार है.

Jain Resource Recycling IPO: GMP ने पकड़ी रफ्तार

Jain Resource Recycling IPO के GMP में शनिवार को गिरावट आई थी लेकिन रविवार को इसमें तेजी देखी गई. investorgain.com के मुताबिक इसका GMP 17 रुपये है, जिसे 21 सितंबर को 05:58 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस 232 रुपये के मुकाबले 249 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को 7.33 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को उनके कुल निवेश पर 1,088 रुपये का मुनाफा होने की संभावना है.

क्या करती है कंपनी

जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग लिमिटेड की स्थापना 2022 में हुई थी. इसका मुख्य काम पुरानी स्क्रैप को इकट्ठा करके उन्हें रिसाइकल करना और नए धातु के प्रोडक्ट बनाना है. यह कंपनी विशेष रूप से उन धातुओं पर काम करती है जिनमें लोहा नहीं होता, जैसे लेड, कॉपर और एल्युमीनियम.

कंपनी के तीन बड़े कारखाने चेन्नई के गुम्मिडीपूंडी इलाके में हैं. इन कारखानों में कॉपर, लेड और एल्युमीनियम के अलग-अलग प्रकार के स्क्रैप को प्रोसेस करके नए प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. इसके अलावा, कंपनी की एक सहायक यूनिट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह में सोना रिफाइन करने का काम भी करती है.

जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग लिमिटेड अपने तैयार प्रोडक्ट को कई बड़ी इंडस्ट्रीज को बेचती है. इनमें बैटरी बनाने वाली कंपनियां, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बनाने वाले, पेंट इंडस्ट्री और ऑटोमोबाइल सेक्टर शामिल हैं. कंपनी के ग्राहकों में देश की प्रसिद्ध कंपनियां जैसे Vedanta और Luminous भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: रॉकेट बना इस IPO का GMP, 33600 रुपये मुनाफे की उम्मीद; दांव लगाने एक आखिरी मौका!

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.