इन EV कंपनियों ने बनाया भविष्य का मजबूत प्लान, एक से बढ़कर एक गाड़ियां होंगी लॉन्च; आप भी रखें नजर
भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से बढ़ रहा है और 2029 तक 110 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. सरकार की PM E-Drive, PLI स्कीम और FAME-II पॉलिसी जैसे कदम EV सेक्टर को मजबूत बना रहे हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा 2027 तक 8 नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की योजना में है, जबकि हुंडई मोटर इंडिया 2030 तक 6 EV मॉडल बाजार में उतारेगी.

Electric Vehicle Companies: भारत का इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. 2025 में 54.41 अरब अमेरिकी डॉलर के वैल्यूएशन वाला यह सेक्टर 19.4 फीसदी की CAGR से बढ़ते हुए 2029 तक 110 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. इस बढ़ोतरी को ताकत देने के लिए, 2025 की पहली तिमाही में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री साल-दर-साल 45 फीसदी बढ़कर लगभग 35,000 यूनिट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. यह उछाल PM E-Drive जैसी योजनाओं के माध्यम से मजबूत सरकारी समर्थन पर आधारित है, जिसमें EV अपनाने, सार्वजनिक परिवहन के इलेक्ट्रिफिकेशन और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 2025 में 109 अरब रुपये का आवंटन किया गया है.
इसके अलावा, PLI स्कीम और FAME-II पॉलिसी निर्माताओं को प्रोडक्शन बढ़ाने और लागत कम करने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन दे रही हैं. इस बढ़ते हुए बाजार में निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण अवसर मौजूद हैं. यहां हम 3 ऐसी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने भविष्य की मजबूत योजनाएं बनाई हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)
भारत का ऑटोमोटिव दिग्गज, महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (MEAL) अगले तीन वर्षों में 120 अरब रुपये के निवेश के साथ इलेक्ट्रिक SUV पोर्टफोलियो बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. कंपनी 2027 तक 8 नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका लक्ष्य कुल SUV वॉल्यूम का 20-30 फीसदी हासिल करना है. उनकी ‘Born Electric’ INGLO प्लेटफॉर्म पहले से ही नए मॉडल पेश कर रही है. शुक्रवार को इसका शेयर 1.38 फीसदी गिरकर 3,592.10 रुपये पर बंद हुआ.
हुंडई मोटर इंडिया
देश का दूसरा सबसे बड़ा पैसेंजर वाहन निर्माता, 2030 तक 6 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की योजना बना रहा है. कंपनी की नई पुणे स्थित यूनिट, जो 2026 में शुरू होगी, उत्पादन क्षमता को 1 मिलियन यूनिट से अधिक तक बढ़ा देगी. साथ ही, देशभर में 600 फास्ट चार्जर स्थापित करने की योजना है. शुक्रवार को इसका शेयर 3.25 फीसदी बढ़कर 2,809.30 रुपये पर पहुंच गया.
टीवीएस मोटर कंपनी
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा दोपहिया वाहन निर्माता, अपने इलेक्ट्रिक रेंज का तेजी से विस्तार कर रहा है और इलेक्ट्रिक कार्गो तिपहिया वाहन बाजार में प्रवेश कर रहा है. कंपनी का वार्षिक 16-17 अरब रुपये का कैपेक्स भारत की EV क्रांति में उसकी अहम भूमिका को दिखा रहा है. शुक्रवार को इसका शेयर 0.48 फीसदी गिरकर 3,529.40 रुपये पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: 5 साल में 6475% रिटर्न! Tata, IOCL और HPCL जैसी कंपनियां हैं कस्टमर; इस EV स्टॉक पर आप भी रखें नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

5 साल में 6475% रिटर्न! Tata, IOCL और HPCL जैसी कंपनियां हैं कस्टमर; इस EV स्टॉक पर आप भी रखें नजर

आशीष कचोलिया, मुकुल अग्रवाल और डॉली खन्ना ने इन स्टॉक्स में लगाया पैसा, दिए 1490% तक रिटर्न; भाव ₹50 से भी कम

क्या नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर, सोमवार को बंद रहेगा शेयर बाजार? चेक करें NSE-BSE की हॉलिडे लिस्ट
