5 साल में 6475% रिटर्न! Tata, IOCL और HPCL जैसी कंपनियां हैं कस्टमर; इस EV स्टॉक पर आप भी रखें नजर

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने पिछले 5 वर्षों में 6475 फीसदी रिटर्न देकर निवेशकों को चौंकाया है. कंपनी क्लीन एनर्जी और EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अग्रणी है और इसका ग्राहक BPCL, HPCL, IOCL, Tata Motors और Adani Gas जैसी दिग्गज कंपनियां हैं. हाल में कंपनी ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं, जिनमें रूफटॉप सोलर और हाई-स्पीड EV चार्जर इंस्टॉलेशन शामिल हैं.

EV स्टॉक Image Credit: money9live.com

Servotech Renewable Power System Limited: भारत के क्लीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम्स लिमिटेड एक अहम नाम है. कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को 6475.44 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है, जिसके चलते यह छोटे और बड़े दोनों तरह के निवेशकों के रडार पर है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 131.18 रुपये पर बंद हुआ और इसका मार्केट कैप 2,963 करोड़ रुपये है.

क्या करती है कंपनी

सर्वोटेक रिन्यूएबल एक इंटिग्रेटेड क्लीन एनर्जी सॉल्यूशन प्रदान करती है. इसका मुख्य बिजनेस सौर ऊर्जा प्रोडक्ट और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी डाइवर्सिफाइड है, जिसमें LED लाइट्स, AC और DC EV चार्जर, सोलर इन्वर्टर, लिथियम बैटरी, सोलर पैनल और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम शामिल हैं.

इसके अलावा, कंपनी EV चार्जर के महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स जैसे ऑनबोर्ड चार्जर, AC/DC मॉड्यूल, चार्जिंग केबल (CCS2 और Type 2), कंट्रोल कार्ड और इंडस्ट्रियल सॉकेट्स भी बनाती है.

कई बड़ी कंपनियां हैं कस्टमर

कंपनी का ग्राहक आधार मुख्यतः B2B है और इसमें भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL), टाटा मोटर्स, अडानी गैस, ITC होटल्स और कई सरकारी एजेंसियां शामिल हैं.

कैसा है वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी का हालिया वित्तीय प्रदर्शन काफी मिला-जुला रहा है. Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 137 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही (QoQ) की तुलना में लगभग 6.5 फीसदी कम है, लेकिन पिछले वर्ष की समान तिमाही (YoY) की तुलना में लगभग 22 फीसदी अधिक है.

इसी तरह, तिमाही में नेट प्रॉफिट 4.55 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही आधार पर लगभग 41 फीसदी की गिरावट, लेकिन सालाना आधार पर 1.3 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी है. कंपनी ने RoE 17.3 फीसदी और RoCE 19.7 फीसदी दर्ज किया है. कंपनी का P/E रेशियो 89.9 है, जो इंडस्ट्री के औसत P/E 39.8 से काफी अधिक है.

हाल में हासिल किए कई बड़े ऑर्डर

कंपनी ने हाल ही में कई बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं. इसमें मध्य प्रदेश उर्जा विकास निगम लिमिटेड से 16MW की रूफटॉप सोलर परियोजना शामिल है. साथ ही, भारतीय रेलवे की वाल्टेयर और उत्तर-पूर्वी डिविजन से 1.1 MW क्षमता के अतिरिक्त सोलर ऑर्डर भी मिले हैं.

इसके अलावा, बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 10 हाई-स्पीड 240 kW DC EV चार्जर लगाने का ऑर्डर मिला है, जिसकी कुल क्षमता 2.4 MW है.

यह भी पढ़ें: ₹1250 करोड़ वाले इस IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, Vedanta जैसी कंपनियां हैं कस्टमर; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.