SBI, भारती एयरटेल सहित 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.18 लाख करोड़ उछला, इन 3 कंपनियों में दिखी सुस्ती

पिछले सप्ताह शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 721.53 अंक चढ़ा. इस दौरान सात बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 1.18 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़त हुई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारती एयरटेल सबसे बड़े गेनर बने, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर को नुकसान उठाना पड़ा. देखें पूरी सूची.

टॉप 10 मार्केट कैप Image Credit: Money9live/Canva

Market Cap Week Report: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 721.53 अंकों यानी लगभग 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. इस रुझान का असर देश की सबसे बड़ी कंपनियों पर भी पड़ा. टॉप-10 में शामिल सात कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,18,328.29 करोड़ रुपये तक बढ़ गया. इस बढ़त में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और भारती एयरटेल सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे.

कौन रहा सबसे आगे?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 35,953.25 करोड़ रुपये बढ़कर 7,95,910 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, भारती एयरटेल की कीमत 33,214.77 करोड़ रुपये चढ़कर 11,18,952.64 करोड़ रुपये पहुंच गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी मजबूत प्रदर्शन किया और उसका मार्केट कैप 17,389.23 करोड़ रुपये बढ़कर 19,04,898.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में 12,952.75 करोड़ रुपये की बढ़त हुई और इसका वैल्यूएशन 11,46,879.47 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा.

LIC और Infosys भी कतार में

इसके अलावा, एलआईसी (LIC) ने 12,460.25 करोड़ रुपये का फायदा कमाया और उसका मार्केट कैप 5,65,612.92 करोड़ रुपये हो गया. आईटी दिग्गज इन्फोसिस ने भी मजबूती दिखाई और उसका वैल्यूएशन 6,127.73 करोड़ रुपये बढ़कर 6,39,901.03 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक में भले ही मामूली बढ़त रही, लेकिन फिर भी इसका मार्केट कैप 230.31 करोड़ रुपये बढ़कर 14,84,816.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

कहां दिखी गिरावट?

हालांकि, सभी कंपनियों को फायदा नहीं हुआ. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 10,707.87 करोड़ रुपये घटकर 10,01,654.46 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह, बजाज फाइनेंस की कीमत 6,346.93 करोड़ रुपये घटकर 6,17,892.72 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) भी दबाव में रहा और उसका मूल्यांकन 5,039.87 करोड़ रुपये घटकर 6,01,225.16 करोड़ रुपये पर आ गया.

क्या है रैंकिंग?

मार्केट वैल्यू की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी रही. इसके बाद क्रमशः एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा. कुल मिलाकर, पिछले हफ्ते बाजार का माहौल पॉजिटिव रहा. बैंकिंग और टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों ने मजबूत बढ़त दर्ज की, जबकि कुछ चुनिंदा कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा.

कंपनीपहले का मार्केट कैपअब का मार्केट कैप
रिलायंस इंडस्ट्रीज़18,87,509.2819,04,898.51
एचडीएफसी बैंक14,84,585.9514,84,816.26
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS)11,33,926.7211,46,879.47
भारती एयरटेल10,85,737.8711,18,952.64
आईसीआईसीआई बैंक10,12,362.3310,01,654.46
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)7,59,956.757,95,910.00
इन्फोसिस6,33,773.306,39,901.03
बजाज फ़ाइनेंस6,24,239.656,17,892.72
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL)6,06,265.036,01,225.16
एलआईसी (LIC)5,53,152.675,65,612.92

फिर भी निवेशकों के लिए यह हफ्ता उम्मीद जगाने वाला साबित हुआ. जीएसटी कट, टैरिफ और ट्रेड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत जैसे मुद्दे अगले सप्ताह (22 सितंबर से शुरू सप्ताह) का रुख तय करने में अहम योगदान देंगे.

ये भी पढ़ें- सेमीकंडक्टर किंग बनने की ओर बढ़ रहा भारत! ये 3 म्यूचुअल फंड्स करते है इस सेक्टर में निवेश, चेक करें लिस्ट