ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना से लेकर GST 2.0 तक, जानें क्या है 22 सितंबर का इंडिया कनेक्शन
देश में 22 सितंबर से GST 2.0 लागू हो जाएगा. सोमवार से करीब 375 चीजों पर GST की दरें बदलने वाली हैं. जिससे रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर गाड़ियों और दवाओं तक की कीमतों में फर्क देखने को मिलेगा. भारत के लिए 22 सितंबर का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं कि कौन सी प्रमुख घटनायें इस तारीख को हो चुकी हैं

देश में 22 सितंबर 2025 से जीएसटी में बड़े सुधार लागू होंगे. इसे जीएसटी 2.0 कहा जा रहा है. अब देश में सिर्फ 2 जीएसटी स्लैब होंगे. अब 5 फीसदी और 18 फीसदी की दरें ही लागू होंगी. इसके अलावा शराब और तंबाकू जैसे हानिकारक उत्पादों पर 40% टैक्स लगेगा. भारत के लिए 22 सितंबर की तारीख काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि देश की कई घटनाओं का इस दिन से गहरा नाता है. ईस्ट इंडिया कंपनी का भी इस दिन से कनेक्शन है. आइये इसके बारे में जानते हैं.
ईस्ट इंडिया कंपनी का 22 सितंबर का कनेक्शन
ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना भारत के साथ कारोबार के लिए की गई थी, लेकिन भारत की रियासतों की आपस की लड़ाई और नेतृत्व की कमी को देखते हुए कंपनी की साम्राज्यवादी आकांक्षाएं जाग गईं और उसने भारत का इतिहास और भूगोल सब बदलकर रख दिया.
ईस्ट इंडिया कंपनी के निर्माण में 22 सितंबर का एक खास महत्व है. दरअसल साल 1599 में वह 22 सितंबर का ही दिन था जब लंदन में 21 कारोबारियों की एक बैठक हुई थी. इस बैठक में भारत के साथ कारोबार करने के लिए एक कंपनी के गठन पर विचार किया गया. इसे ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना की दिशा में पहला कदम कहा जा सकता है.
देश के इतिहास में 22 सितंबर को हुईं अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- 1539 : सिख संप्रदाय के पहले गुरु नानक देव जी का करतारपुर में निधन हुआ था. पाकिस्तान स्थित इस जगह को अब डेरा बाबा नानक के नाम से जाना जाता है.
- 1914 : मद्रास बंदरगाह पर जर्मनी के युद्धपोत इम्देन ने बमबारी की थी.
- 1965 : भारत पाकिस्तान के बीच संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम हुआ था.
- 2011 : भारतीय योजना आयोग ने उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे में शहरों में 965 रुपये और गांवों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब मानने से इंकार किया.
- 2011 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का निधन.
- 2020: दिग्गज मराठी अदाकारा आशालता वाबगांवकर का निधन.
Latest Stories

GST कटौती और इनकम टैक्स छूट से 2.5 लाख करोड़ की बचत, मेक इन इंडिया सबसे पहले; बचत उत्सव बनेगा ग्रोथ मंत्र: PM मोदी

अलविदा जुबीन गर्ग: हजारों फैंस की आंसुओं भरी विदाई, सड़कों पर खचाखच भीड़; पत्नी ने की ये अपील

Asia Cup में भारत-पाक फिर आमने-सामने, जानें कब और कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग, यहां देख सकेंगे फ्री में मैच
