ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी के IPO की सुस्‍त शुरुआत, 0.67 गुना सब्‍सक्राइब GMP का करंट हुआ कम, ₹142 से ₹125 पहुंचा

Atlanta Electricals ipo 22 सितंबर से सब्‍स‍क्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. ये कंपनी ट्रांसफॉर्मर बनाती है. इसकी अपनी क्षेत्र में अच्‍छी पकड़ है. इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में काफी बज है, हालांकि ओपनिंग के पहले दिन ही इसके GMP में गिरावट देखने को मिली है. तो कहां पहु्ंचा ग्रे मार्केट प्रीमियम और अभी तक कितना हुआ सब्‍सक्राइब, चेक करें डिटेल.

Atlanta Electricals ipo 22 सितंबर से खुला Image Credit: money9 live

Atlanta Electricals Ltd. IPO: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ बाजार में चमकने को तैयार है. 22 सितंबर, सोमवार को इसकी मार्केट में एंट्री हुई. ग्रे मार्केट में तहलका मचा रहे इस कंपनी के आईपीओ के सब्‍सक्रिप्‍शन की सुस्‍त शुरुआत हुई. दोपहर तक ये IPO 0.67 गुना तक ही सब्‍सक्राइब हो पाया है. वहीं GMP भी धड़ाम हो गया है.

किस कैटेगरी में मिली ज्‍यादा बोली?

चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक Atlanta Electricals IPO 22 सितंबर, को दोपहर 1:24 बजे (पहले दिन) तक 0.67 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें सबसे ज्‍यादा बोली QIB कैटेगरी से आई, इस श्रेणी में अभी तक ये आईपीओ 1 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. जबकि रिटेल कैटेगरी में 0.58 गुना, और NII श्रेणी में 0.47 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह आईपीओ 22 सितंबर से 24 सितंबर तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा.

GMP लुढ़का

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 22 सितंबर दोपहर 12:33 बजे तक Atlanta Electricals IPO का GMP ₹125 रहा. इस हिसाब से इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹879 हो सकता है. इसका मतलब है कि निवेशकों को प्रति शेयर लगभग 16.58% का अनुमानित मुनाफा मिल सकता है. हालांकि इसके GMP में गिरावट देखने को मिली है. 21 अगस्‍त को जहां ये ₹142 था, वहीं अब ये लुढ़ककर ₹125 पहुंच गया है.

एंकर निवेशकों से जुटाए ₹204.70 करोड़

IPO से पहले 19 सितंबर को कंपनी ने 27.14 लाख शेयर ₹754 प्रति शेयर के भाव पर अलॉट किया था, जिससे ₹204.70 करोड़ की रकम एंकर निवेशकों से जुटाई गई.

यह भी पढ़ें: 60 रुपये से सस्‍ते EV स्‍टॉक का धमाल, NCLT से मिली मंजूरी तो गोली की तरह भागे शेयर, 2875% का दिया मल्‍टीबैगर रिटर्न

IPO डिटेल्‍स

यह एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें प्राइस बैंड ₹718 से ₹754 प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 19 शेयरों का आवेदन जरूरी है, यानी ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹14,326 का निवेश जरूरी होगा.

क्या करती है Atlanta Electricals?

Atlanta Electricals एक जानी-मानी ट्रांसफॉर्मर निर्माण कंपनी है, जो हाई-वोल्टेज और स्पेशलाइज्ड ट्रांसफॉर्मर बनाती है. कंपनी का फोकस ग्रीन एनर्जी और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट पर है, जहां भारत सरकार पहले से ही भारी निवेश कर रही है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.