Anand Rathi IPO में पैसा लगाने से पहले जान लें कंपनी की सेहत, कैसे पैसा कमाती है और कितना है GMP?
Anand Rathi IPO GMP: आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मंगलवार 23 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा. एक्सिस कैपिटल ने आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड की वित्तीय सेहत के बारे में अपने ताजा नोट में बताया है.

Anand Rathi IPO GMP: आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मंगलवार 23 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और गुरुवार 25 सितंबर को बंद होगा. स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड ने पब्लिक ऑफर के लिए 393 रुपये और 414 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आनंद राठी आईपीओ का लॉट साइज 36 इक्विटी शेयरों का है और उसके बाद 36 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में दांव लगा सकते हैं. इस पब्लिक ऑफर का साइज 745 करोड़ रुपये है. एक्सिस कैपिटल ने आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड की वित्तीय सेहत के बारे में अपने ताजा नोट में बताया है.
कंपनी की शुरुआत और सर्विस
कंपनी की स्थापना मूल रूप से 22 नवंबर 1991 को मुंबई में नवरत्न कैपिटल एंड सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के रूप में हुई थी. कंपनी फरवरी 2007 में एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में परिवर्तित हो गई और इसका नाम बदलकर नवरत्न कैपिटल एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड कर दिया गया. इसके बाद, जनवरी 2008 में इसका नाम बदलकर आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड कर दिया गया. यह कंपनी भारत में एक स्थापित फुल-सर्विस ब्रोकरेज हाउस है, जिसके पास 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है. कंपनी रिटेल, हाई नेटवर्थ इंडिविजु्अल और संस्थानों को सर्विस देती है.
क्लाइंट औसत रेवेन्यू
वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का प्रति ब्रोकिंग क्लाइंट औसत रेवेन्यू (ARPC) प्रति प्रतिस्पर्धियों के बीच सबसे अधिक था. वित्त वर्ष 2025, 2024 और 2023 के दौरान कंपनी का ARPC क्रमशः 29,347 रुपये, 30,922 रुपये और 26,012 रुपये था.
ऐसेट्स कस्टडी
31 मार्च, 2025 तक, कंपनी के 58.91 फीसदी एक्टिव ग्राहकों की औसत अवधि 3 वर्ष से अधिक थी, जबकि 44.88 फीसदी एक्टिव ग्राहकों का संबंध 5 वर्ष से अधिक था. कंपनी की ऐसेट्स कस्टडी वित्त वर्ष 2023 में 29,157.26 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 81,368.48 करोड़ रुपये हो गई, जो इस अवधि में 67.05% की कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) दर्शाता है.
मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी बुक
कंपनी की मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी बुक 31 मार्च 2023 तक 376.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च, 2025 तक 685.51 करोड़ रुपये हो गई, जो 34.91 फीसदी की CAGR दर्शाती है.
कितना है AUM?
कंपनी का ऐसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM), जिनमें MF, PMS और AIF शामिल हैं, 31 मार्च 2023 को 3,157.20 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2025 को 6,459.83 करोड़ हो गईं, जो इस अवधि में 43.04 फीसदी का CAGR दर्शाता है.
ऑपरेशनल रेवेन्यू
कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2025 के बीच 34.45 फीसदी की CAGR से 467.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 845.70 करोड़ रुपये हो गया. इसी अवधि के दौरान कंपनी का PAT 37.75 करोड़ रुपये से बढ़कर 103.61 करोड़ रुपये हो गया, जिसकी CAGR 65.68 फीसदी रही.
कितना है GMP?
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, आनंद राठी शेयर आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम सोमवार 22 सितंबर को 27 रुपये पर नजर आया. 414 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, आनंद राठी शेयर आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 441 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. प्रति शेयर निवेशकों को 6.52 फीसदी का फायदा हो सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी के IPO की सुस्त शुरुआत, 0.67 गुना सब्सक्राइब GMP का करंट हुआ कम, ₹142 से ₹125 पहुंचा

इस IPO के खुलने से पहले निवेशक गदगद, एक लॉट से ₹25000 का फायदा! जानें GMP और प्राइस बैंड

वॉटर पंप की सप्लाई करने वाली कंपनी का IPO 1.84X सब्सक्राइब, 16% भागा GMP, Geojit ने दी SUBSCRIBE रेटिंग
