वॉटर पंप की सप्लाई करने वाली कंपनी का IPO 1.84X सब्सक्राइब, 16% भागा GMP, Geojit ने दी SUBSCRIBE रेटिंग
जीके एनर्जी आईपीओ ने निवेशकों को आकर्षित कर लिया है. 19 सितंबर को शुरू हुए इस इश्यू को मात्र तीन घंटों में सब्सक्राइब कर लिया गया, जो अब 1.84 गुना ओवरसब्सक्राइब हो चुका है. रिटेल और एनआईआई कैटेगरी में सबसे अधिक रुचि दिखी, जबकि जीएमपी में गिरावट के बाद तेजी दर्ज की गई है.

GK Energy IPO Details: GK Energy के IPO को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 19 सितंबर को बिडिंग शुरू होने के केवल तीन घंटे के भीतर ही यह पूरा सब्सक्राइब हो गया. यह अब तक 1.84 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इश्यू में सबसे अधिक दिलचस्पी रिटेल और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स दिखा रहे हैं.
पिछले चार दिन में इसके जीएमपी ने गोता लगाया. हालांकि आज इसके जीएमपी में थोड़ी तेजी देखी गई है. GK Energy IPO 464.26 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. इस आईपीओ के जरिए 400 करोड़ रुपये के 2.61 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर 64.26 करोड़ रुपये के 0.42 करोड़ शेयर बेचेंगे.
GK Energy IPO डिटेल्स
यह इश्यू 19 सितंबर को खुला और 23 सितंबर तक इसमें बिडिंग करने मौका है. इसका प्राइस बैंड 145 रुपये से 153 रुपये के बीच है. रिटेल निवेशकों को 98 शेयर खरीदने होंगे, जिसके लिए 14,994 रुपये निवेश करने होंगे.
डिटेल्स | जानकारी |
---|---|
आईपीओ की तारीख | 19 सितंबर 2025 से 23 सितंबर 2025 तक |
फेस वैल्यू | ₹2 प्रति शेयर |
प्राइस बैंड | ₹145 से ₹153 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 99 शेयर |
इश्यू साइज | 3,03,43,790 शेयर (कुल ₹464.26 करोड़ तक) |
कहां होगी लिस्टिंग | BSE, NSE |
क्या है GMP का हाल?
22 अगस्त की सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर इस इश्यू का GMP 25 रुपये है. यानी इस तेजी के साथ कंपनी के शेयर 16.34 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं. 17 सितंबर को जीएमपी 45 रुपये था, जो 18 को गिरकर 36 रुपये पर आ गया. इसके बाद 19 सितंबर को यह गिरकर 25 रुपये पर आ गया, जबकि 20 और 21 सितंबर को 22 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि आज इसमें थोड़ी तेजी दर्ज की गई है. यह एक अनुमानित राशि है. इसमें बदलाव हो सकता है.
कितना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ?
22 सितंबर की सुबह 11 बजकर 18 मिनट पर इश्यू 1.84 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें अधिक सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के कैटेगरी में हुआ है. NII कैटेगरी में 2.80 गुना, रिटेल कैटेगरी में 2.46 गुना और QIBs कैटेगरी में केवल 0.02 गुना बोली लगी है. जीके एनर्जी के शेयर की कीमत 153 रुपये है और इसका P/E रेशियो 23.3 गुना है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, जीके एनर्जी का शेयर उसकी इंडस्ट्री की दूसरी कंपनियों की तुलना में सही कीमत पर है. इसलिए ब्रोकरेज फर्म Geojit ने SUBSCRIBE की सलाह दी है.
क्या करती है कंपनी?
जीके एनर्जी लिमिटेड (GEL) भारत की प्रमुख कंपनी है, जो सोलर एनर्जी से चलने वाले एग्रीकल्चर वॉटर पंप की सप्लाई, इंस्टालेशन और कमीशनिंग का काम करती है. यह कंपनी पूरी सर्विस प्रदान करती है, जिसमें सर्वे, डिजाइन, सप्लाई, इंस्टालेशन और देखभाल शामिल हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

इस IPO के खुलने से पहले निवेशक गदगद, एक लॉट से ₹25000 का फायदा! जानें GMP और प्राइस बैंड

EPack Prefab Technologies IPO को सब्सक्राइब करें या नहीं? SBI Securities ने दी ये सलाह, जानें- कारोबार

एथनॉल बनाने वाली कंपनी ला रही ₹839 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड तय, ₹750 करोड़ के फ्रेश इश्यू और OFS से जुटाएगी रकम
