Jio Payments Bank ने लॉन्च किया ‘सेविंग्स प्रो’ प्लान, सरप्लस फंड होगा ऑटो इन्वेस्ट, मिलेगा इतना ब्याज
जियो पेमेंट्स बैंक ने 'सेविंग्स प्रो' नाम से एक सुविधा शुरू की है. यह खाताधारकों को चुनिंदा ओवरनाइट म्यूचुअल फंड में सरप्लस फंड को ऑटोमैटिक रूप से निवेश करने की अनुमति देती है. इसका उद्देश्य खाताधारकों को उनके निष्क्रिय बैंक बैलेंस पर 6.5 फीसदी तक का रिटर्न कमाने में मदद करना है. इसका उपयोग मौजूदा और नए ग्राहक जियोफाइनेंस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं.

Jio Financial Services Limited की सब्सिडियरी कंपनी जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Jio Payments Bank) ने एक नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान का नाम सेविंग्स प्रो है. इस प्लान में ग्राहकों को उनके अकाउंट में पड़े सरप्लस फंड पर 6.5% तक का सालाना रिटर्न कमाने का मौका मिलेगा. इसमें ग्राहक अपने अकाउंट में पड़े अतिरिक्त बचत या सरप्लस फंड को ‘ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स’ के ‘ग्रोथ’ प्लान में ऑटो-इन्वेस्ट कर अधिक ब्याज कमा सकते हैं. यह सुविधा जियो फाइनेंस ऐप में मिलेगी.
जियो पेमेंट्स बैंक अकाउंट होल्डर अपना अकाउंट ‘सेविंग्स प्रो’ में अपग्रेड कर सकते हैं. ग्राहक अपनी पसंद से एक थ्रेशहोल्ड अमाउंट तय कर सकते हैं. लॉन्च के समय थ्रेशहोल्ड अमाउंट 5,000 रुपये तय किया गया है. इस लिमिट से ज्यादा जो भी अतिरिक्त पैसा खाते में होगा, उसे ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में निवेश में लगाया जाएगा.
रोजाना 1,50,000 रुपये तक निवेश का मौका
इसमें ग्राहक रोजाना 1,50,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इसमें तुरंत 90% तक की राशि वापस लेने की सुविधा मिलेगी. 50,000 रुपये तक की तत्काल निकासी (इंस्टेंट विड्रॉल) भी संभव है जबकि इससे अधिक राशि 1 से 2 वर्किंग डे में वापस मिल जाएगी. कंपनी के अनुसार, इसमें कोई एंट्री या एग्जिट फीस, कोई छिपा हुआ चार्ज या लॉक-इन पीरियड नहीं है. ग्राहक अपने रिटर्न को बढ़ा सकते हैं और अपने पैसों पर पूरा कंट्रोल रख सकते हैं. ग्राहक उन म्यूचुअल फंड्स को देख सकते हैं, जिनमें निवेश हुआ है. इसके अलावा निवेश पर मिल रहे रिटर्न को पूरी पारदर्शिता के साथ ट्रैक किया जा सकेगा.
जियो पेमेंट्स बैंक का बयान
जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विनोद ईश्वरन ने कहा, “आजकल ब्याज दरें घट रही हैं, ऐसे में जागरूक ग्राहक अपनी बचत बढ़ाने के लिए स्मार्ट विकल्प खोज रहे हैं. ‘सेविंग्स प्रो’ उन्हें यही सुविधा देता है. यह बैंक खाते में पैसिव (निष्क्रिय) बैलेंस को कमाई का जरिया बना देता है. इसमें न कोई कागजी झंझट है, न कोई खर्च और इसे आसानी से इस्तेमाल भी किया जा सकता है. यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो भारतीयों की आज की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है. यह पूरी तरह आसान, समझदारी भरा और डिजिटल है.”
कंपनी का कारोबार
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड डिजिटल फाइनेंस क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी है जो नागरिकों को बेहतर फाइनेंसियल सेवाएं उपलब्ध कराती है. यह कंपनी फाइनेंसियल प्रोडक्टस और सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला ऑफर करती है. इनमें लोन, सेविंग्स अकाउंट, यूपीआई बिल पेमेंट्स, डिजिटल इंश्योरेंस और निवेश संबंधित सेवाएं शामिल हैं. ग्राहक जियोफाइनेंस ऐप के माध्यम से इन सभी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं और अपने फाइनेंसियल निर्णयों को आसानी से मैनेज कर सकते हैं.
Latest Stories

पढ़ाई के लिए SBI दे रहा है ₹20 लाख की स्कॉलरशिप, जानें कौन कर सकता है आवेदन, कैसे मिलेगा पैसा

क्या No Cost EMI में सच में नहीं लगता कोई चार्ज? जानें कैसे आपके साथ होता है खेल

UPI से गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गए हैं रुपये? फॉलो करें ये स्टेप्स, जल्द वापस मिल जायेगी रकम
