पढ़ाई के लिए SBI दे रहा है ₹20 लाख की स्कॉलरशिप, जानें कौन कर सकता है आवेदन, कैसे मिलेगा पैसा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपनी 75वीं वर्षगांठ पर आशा स्कॉलरशिप 2025 लॉन्च की है. गरीब परिवारों के 23,230 मेधावी छात्रों को कक्षा 9 से ग्रेजुएट स्तर तक 15,000 से 20 लाख रुपये सालाना सहायता मिलेगी, जो कोर्स पूरा होने तक चलेग. एससी/एसटी छात्रों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 नवंबर है.

Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025 Image Credit: @SBI

SBI Asha Scholarship: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी 75वीं वर्षगांठ के जश्न में एक बड़ा कदम उठाया है. अपनी CSR (Corporate Social Responsibility) कार्यक्रम के तहत एसबीआई फाउंडेशन के जरिए बैंक ने Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025 शुरू की है. यह स्कॉलरशिप देशभर के गरीब परिवारों के मेधावी छात्रों को पढ़ाई जारी रखने में मदद करेगी. इस साल कुल 23,230 छात्रों को वित्तीय सहायता मिलेगी. यह एसबीआई की सबसे बड़ी शिक्षा सहायता योजनाओं में से एक है.

स्कॉलरशिप कक्षा 9 से लेकर ग्रैजुएट स्तर तक के छात्रों के लिए उपलब्ध है. सालाना सहायता राशि 15,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक हो सकती है. यह मदद छात्र के कोर्स पूरा होने तक चलेगी. आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता हैं और इसके लिए आखिरी तारीख 15 नवंबर 2025 है.

कौन आवेदन कर सकता है?

यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए है जो-

  • कक्षा 9 से 12 तक पढ़ रहे हैं.
  • टॉप संस्थानों में UG या PG कर रहे हैं.
  • IIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र हैं.
  • मेडिकल कोर्स कर रहे हैं.
  • विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं.
  • SC/ST वर्ग के छात्र जो मास्टर्स या उससे ऊंची डिग्री टॉप वैश्विक यूनिवर्सिटी में करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: H-1B के जवाब में चीन का K-Visa, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, 1 अक्टूबर से लागू

क्या है एलिजिबिलिटी?

आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए. पिछले एकेडमिक ईयर में कम से कम 75 फीसदी अंक या 7.0 CGPA होना जरूरी है. SC/ST वर्ग से आने वाले आवेदक के लिए यह सीमा 67.50 फीसदी और 6.30 CGPA है. स्कूल छात्रों के परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए, जबकि कॉलेज छात्रों के लिए यह 6 लाख रुपये तक हो सकती है.

स्कॉलरशिप के फायदे और आवेदन कैसे करें?

स्कॉलरशिप से छात्रों को पढ़ाई के खर्चों के लिए 15,000 से 20 लाख रुपये सालाना मिलेंगे. यह योजना NIRF टॉप 300 या NAAC ‘ए’ ग्रेड वाले संस्थानों, IIT-IIM, मेडिकल छात्रों और विदेश पढ़ाई करने वालों को सपोर्ट करेगी. खास तौर पर एससी/एसटी छात्रों को टॉप ग्लोबल यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा के लिए मदद मिलेगी.

आवेदन की पूरी जानकारी और फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट sbiashascholarship.co.in पर उपलब्ध है. आवेदन 15 नवंबर 2025 तक जमा कर सकते हैं. एसबीआई ने वित्त वर्ष 2026 के लिए इस स्कॉलरशिप पर 90 करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया है.