नवरात्रि के पहले ही दिन निवेशकों पर हुई धनवर्षा, TechD Cybersecurity के शेयर 90% प्रीमियम पर लिस्ट, लगा अपर सर्किट
साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी कंपनी TechD Cybersecurity के शेयरों की धमाकेदार लिस्टिंग हुई. ये लगभग 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इतना ही नहीं बाद में शेयर और उछल गए जिससे इसमें अपर सर्किट लग गया. निवेशकों को पहले ही दिन बंपर कमाई हुई. तो कितना हुआ मुनाफा जानें डिटेल.

TechD Cybersecurity IPO: साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी TechD Cybersecurity के शेयरों ने भारतीय शेयर बाजार में आज तहलका मचा दिया. 22 सितंबर को इसने धमाकेदार अंदाज में एंट्री ली. चूंकि आज नवरात्रि का पहला दिन है, ऐसे में कंपनी के शेयरों की NSE SME प्लेटफॉर्म पर दमदार लिस्टिंग ने निवेशकों पर धनवर्षा की. ये 90 फीसदी प्रीमियम के साथ अपने प्राइस बैंड ₹193 के मुकाबले ₹366.70 पर लिस्ट हुए. इतना ही नहीं लिस्टिंग के बाद ही शेयर 5% और चढ़े और इसमें अपर सर्किट लग गया.
टेक डिफेंस साइबर सिक्योरिटी के इश्यू प्राइस में कुल 99.48% की कुल बढ़त दर्ज की गई है. जिससे शेयर की कीमत बढ़कर ₹385 पर पहुंच गई. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी शानदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा था. TechD Cybersecurity के शेयरों की इस धमाकेदार लिस्टिंग से निवेशक गदगद हैं.
कितना था GMP का संकेत?
इस IPO के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹210 था, जो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹403 की ओर इशारा करता है. इसका मतलब है कि IPO के अपर प्राइस बैंड ₹193 की तुलना में शेयरों ने 108.81% तक का लिस्टिंग गेन का संकेत दिया था.
कितना हुआ मुनाफा?
टेक डिफेंस आईपीओ में लॉट साइज रिटेल निवशकों के लिए कम से कम दो लॉट का था. एक लॉट में 600 शेयर थे. उन्हें न्यूनतम 1,200 शेयरों के लिए बोली लगाना जरूरी था. यानी इसके लिए उन्हें ₹2,31,600 का निवेश करना था. चूंकि ये 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ऐसे में इसमें 207600 रुपये का मुनाफा हुआ.
यह भी पढ़ें: इस डिफेंस कंपनी ने थाइलैंड से मिलाया हाथ, भारत में 100% नॉन चाइनीज ड्रोन बनाने का प्लान, शेयर पर रखें नजर
कब खुला था IPO?
TechD Cybersecurity का IPO 15 सितंबर को खुला था और 17 सितंबर को बंद हुआ था, जबकि शेयर आवंटन 18 सितंबर को हुआ. IPO की कुल राशि ₹38.99 करोड़ थी, जिसमें 20 लाख नए शेयर जारी किए गए, और ऑफर फॉर सेल नहीं था. इस IPO की मांग बेहद जबरदस्त रही, कुल सब्सक्रिप्शन 718.30 गुना रहा. रिटेल निवेशकों ने 726.06 गुना, नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों ने 1,279.03 गुना, और संस्थागत निवेशकों ने 284.17 गुना आवेदन किए. इसके अलावा 12 सितंबर को एंकर निवेशकों से ₹11.09 करोड़ भी जुटाए गए थे.
Latest Stories

H-1B वीजा का झटका: आईटी स्टॉक्स में जोरदार गिरावट, Nifty IT इंडेक्स 3 फीसदी टूटा, मचा हड़कंप!

Tata Power समेत ये 4 न्यूक्लियर पावर स्टॉक है लंबी रेस के खिलाड़ी, 5 साल में दिया 600% तक रिटर्न; रखें नजर

बाजार गिरा, आईटी शेयरों में भयंकर बिकवाली, सेंसेक्स 83000 के नीचे, गिरते बाजार में HUDCO सिकंदर
