इस डिफेंस कंपनी ने थाइलैंड से मिलाया हाथ, भारत में 100% नॉन चाइनीज ड्रोन बनाने का प्‍लान, शेयर पर रखें नजर

ड्रोन कंपनी DroneAcharya Aerial ने थाइलैंड की एक कंपनी के साथ करार किया है. इसके जरिए वे नॉन चाइनीज ड्रोन बनाने और स्‍वदेशी टेक्‍नॉजी को बढ़ावा देने पर काम करेंगे. इस खबर से कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. तो क्‍या है करार, शेयरों को अभी क्‍या है हाल, जानें पूरी डिटेल.

ड्रोन स्टॉक Image Credit: Canva

DroneAcharya Aerial Innovations share price: ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए डिफेंस ड्रोन कंपनी ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन लिमिटेड (DroneAcharya Aerial Innovations Limited) ने एक अहम साझेदारी की है. इसने अपनी सहयोगी कंपनी Drone Entry (Thailand) Co. Ltd. के साथ मिलकर थाईलैंड की प्रमुख डिफेंस और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी RV Connex के साथ समझौता किया है. ऐसे में इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि इस साझेदारी का मकसद भारत में 100% गैर चाइनीज ड्रोन टेक्नोलॉजी का निर्माण करना है. यह साझेदारी ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को मजबूती देगी. ड्रोनआचार्य भारत में अपनी मौजूदगी को Drone Entry थाईलैंड और RV Connex की रक्षा तकनीक से ड्रोन की लोकल मैन्युफैक्चरिंग को तेज़ करेगा.

विदेशों में भी पैर फैलाने की तैयारी

कंपनी के मुताबिक साझेदारी का फोकस न सिर्फ भारत बल्कि एशिया, यूरोप और मिडल ईस्ट के बाजारों में नॉन चाइनजीज ड्रोन टेक्नोलॉजी को विस्तार देने का है. RV Connex अपने एडवांस्ड UAV और एंटी-ड्रोन सिस्टम्स की तकनीक भारत में उपलब्ध कराएगी, जिससे देश में विदेशी निर्भरता कम होगी और स्थानीय निर्माण को बढ़ावा मिलेगा.

कंपनी का कारोबार और वित्‍तीय प्रदर्शन

DroneAcharya Aerial साल 2017 में स्थापित हुई थी और इसका हेडक्वार्टर पुणे में है. यह DGCA-सर्टिफाइड ड्रोन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो ड्रोन पायलट ट्रेनिंग, ड्रोन बिक्री, रखरखाव, ऑयल एंड गैस, जीआईएस डेटा प्रोसेसिंग जैसी सेवाएं देती है. साथ ही कंपनी ड्रोन शो, बाथीमेट्री, एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन और पर्यावरण निगरानी जैसे क्षेत्रों में भी काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: एंट्री से पहले इस IPO के GMP ने लगाई छलांग, 108% लिस्टिंग गेन का मौका, विजय केडिया का दांव, 718x सब्‍सक्राइब

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल नेट सेल्स ₹47.79 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹5.57 करोड़ रही. कंपनी का मार्केट कैप ₹150 करोड़ से अधिक है. शेयर की कीमत शुक्रवार को 1.7% गिरकर ₹64.35 पर बंद हुई, जो पहले ₹65.45 थी. हालांकि, यह अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर ₹58.05 से अब भी 10% ऊपर है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.