रिकॉर्डतोड़ डिविडेंड! प्रॉफिट से ज्यादा कैश बांट रही ये 4 कंपनियां, निवेशकों के लिए बड़ा मौका या खतरा?

Vedanta, Hindustan Zinc और HCL जैसे स्टॉक्स में हाई डिविडेंड पेआउट शॉर्ट टर्म इंवेस्टर्स के लिए पॉजिटिव है, लेकिन यह ग्रोथ इंवेस्टमेंट्स की कमी भी दिखाता है. वहीं Dabur जैसे डिफेंसिव स्टॉक्स में बैलेंस्ड अप्रोच देखने को मिलती है.

डिविडेंड स्टॉक्स Image Credit: Canva

High Dividend Payout Stocks: डिविडेंड पेआउट रेशियो किसी कंपनी की सेहत और शेयरहोल्डर्स के प्रति उसके रुख को दिखाता है. अगर रेशियो बहुत ज्यादा हो (80 फीसदी से ऊपर), तो इसका मतलब है कि कंपनी अपने मुनाफे का बड़ा हिस्सा डिविडेंड में बांट रही है. यह शॉर्ट टर्म में इंवेस्टर्स के लिए अच्छा संकेत है, लेकिन लंबे समय में ग्रोथ कैपिटल पर सवाल खड़े कर सकता है. आइए देखते हैं कौन से स्टॉक्स इस लिस्ट में हैं.

Hindustan Zinc Limited

  • वेदांता ग्रुप की कंपनी और दुनिया की सबसे बड़ी जिंक-लीड-सिल्वर प्रोड्यूसर्स में से एक.
  • मार्केट कैप: 1,91,406.95 करोड़ रुपये
  • शेयर भाव- 453 रुपये
  • Q1 FY26 रेवेन्यू: 7,723 करोड़ रुपये (पिछले साल 8,130 करोड़ से कम)
  • नेट प्रॉफिट: 2,204 करोड़ रुपये (पिछले साल 2,358 करोड़ से कम)
  • ROE: 72.4 फीसदी, ROCE: 60.7 फीसदी
  • P/E: 19.26 (इंडस्ट्री एवरेज 31.45)
  • डिविडेंड पेआउट रेशियो: 119.20 फीसदी

Vedanta Limited

  • ग्लोबल नेचुरल रिसोर्स कंपनी, एल्यूमिनियम, कॉपर, जिंक, स्टील, सीमेंट और एनर्जी बिजनेस में एक्टिव.
  • मार्केट कैप: 1,78,137.73 करोड़ रुपये
  • शेयर भाव- 455.55 रुपये
  • Q1 FY26 रेवेन्यू: 37,824 करोड़ रुपये (पिछले साल 35,764 करोड़ से ज्यादा)
  • नेट प्रॉफिट: 4,457 करोड़ रुपये (पिछले साल 5,095 करोड़ से कम)
  • ROE: 38.5 फीसदी, ROCE: 25.3 फीसदी
  • P/E: 13.40 (इंडस्ट्री एवरेज 47.36)
  • डिविडेंड पेआउट रेशियो: 113.48 फीसदी

HCL Technologies Limited

  • आईटी सर्विसेस, बीपीओ और इंफ्रा सॉल्यूशंस में मेजर प्लेयर.
  • मार्केट कैप: 3,98,203.22 करोड़ रुपये
  • शेयर भाव- 1,467.40 रुपये
  • Q1 FY26 रेवेन्यू: 30,349 करोड़ रुपये (पिछले साल 28,057 करोड़ से ज्यादा)
  • नेट प्रॉफिट: 3,844 करोड़ रुपये (पिछले साल 4,259 करोड़ से कम)
  • ROE: 25 फीसदी, ROCE: 31.6 फीसदी
  • P/E: 23.68 (इंडस्ट्री एवरेज 29.96)
  • डिविडेंड पेआउट रेशियो: 94 फीसदी

इसे भी पढ़ें- USA-INDIA ट्रेड डील पर रखें नजर, ये सस्ता स्टॉक कराएगा कमाई! भाव ₹30 से कम; कर्ज घटा रही कंपनी

Dabur India Limited

  • टॉप FMCG कंपनी, आयुर्वेद और नैचुरल प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है.
  • मार्केट कैप: 94,972.24 करोड़ रुपये
  • शेयर भाव- 535.45 रुपये
  • Q1 FY26 रेवेन्यू: 3,405 करोड़ रुपये (पिछले साल 3,349 करोड़ से थोड़ा ज्यादा)
  • नेट प्रॉफिट: 508 करोड़ रुपये (पिछले साल 494 करोड़ से ज्यादा)
  • ROE: 17 फीसदी, ROCE: 20.2 फीसदी
  • P/E: 53.38 (इंडस्ट्री एवरेज 52.88)
  • डिविडेंड पेआउट रेशियो: 80.21 फीसदी

इसे भी पढ़ें- इन 3 स्टॉक्स में बना प्रॉफिट का क्रॉसओवर! टेक्निकल चार्ट कर रहा इशारा, रखें शेयरों पर नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.