इन 3 स्टॉक्स में बना प्रॉफिट का क्रॉसओवर! टेक्निकल चार्ट कर रहा इशारा, रखें शेयरों पर नजर
गोल्डन क्रॉसओवर आम तौर पर एक पॉजिटिव सिग्नल होता है, लेकिन शॉर्ट-टर्म में इन स्टॉक्स ने हल्की गिरावट दिखाई है. टेक्निकल चार्ट्स पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए ये स्टॉक्स वॉचलिस्ट में रहने लायक हो सकते हैं.

Golden Crossover Stocks: शेयर बाजार में गोल्डन क्रॉसओवर एक टेक्निकल इंडिकेटर है, जो तब बनता है जब शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (अक्सर 50 DMA) लंबे मूविंग एवरेज (200 DMA) को ऊपर से क्रॉस कर जाता है. यह पैटर्न आमतौर पर बुलिश सिग्नल माना जाता है और स्टॉक में तेजी की संभावना बढ़ा देता है. ऐसा कहा जाता है कि इन शेयरों में ट्रेंड तेजी से बढ़ जाता है. आइए जानते हैं किन स्टॉक्स में हाल ही में गोल्डन क्रॉसओवर बना है और उनका हाल कैसा है.
Finolex Industries Ltd
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज देश की प्रमुख PVC पाइप और फिटिंग्स बनाने वाली कंपनी है. इसका कारोबार एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर आधारित है. कंपनी PVC रेजिन भी बनाती है.

गोल्डन क्रॉसओवर 17 सितम्बर 2025 को 206.77 रुपये के लेवल पर बना, जब वॉल्यूम 6.97 लाख शेयर का रहा. गुरुवार के सेशन में स्टॉक 216.20 रुपये पर बंद हुआ, यानी क्रॉसओवर के बाद से लगभग 1.8 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 1.95 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले एक तिमाही में इसमें 7.02 फीसदी की गिरावट रही और पिछले एक साल में यह 28.32 फीसदी टूट चुका है.
Whirlpool of India Ltd
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया, ग्लोबल होम अप्लायंसेज दिग्गज Whirlpool Corporation की सहायक कंपनी है. यह रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और किचन अप्लायंसेज जैसे प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है.

गोल्डन क्रॉसओवर 17 सितम्बर 2025 को 1,341.16 रुपये के स्तर पर बना, जब वॉल्यूम सिर्फ 1 लाख शेयर का रहा. गुरुवार को स्टॉक 1,355 रुपये पर बंद हुआ, यानी क्रॉसओवर के बाद से करीब 2.6 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक हफ्ते में इसमें 0.41 फीसदी की तेजी रही है. हालांकि, पिछले एक तिमाही में यह 2.23 फीसदी टूटा है और पिछले एक साल में 34.62 फीसदी गिर चुका है.
अपोलो टायर्स देश की सबसे बड़ी टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है. इसका कारोबार पैसेंजर, कमर्शियल और ऑफ-हाईवे व्हीकल्स के टायर सेगमेंट में फैला है.
इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी को मिला ₹45 लाख का इंटरनेशनल ऑर्डर, भारी डिस्काउंट पर शेयर, भाव ₹20 से कम
Apollo Tyres Ltd
गोल्डन क्रॉसओवर 12 सितम्बर 2025 को 459.88 रुपये पर बना, उस दिन वॉल्यूम 13.9 लाख शेयर रहा. गुरुवार को स्टॉक 484.55 रुपये पर बंद हुआ, यानी क्रॉसओवर के बाद से लगभग 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. पिछले एक हफ्ते में यह 1.41 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक तिमाही में इसमें 8.79 फीसदी की तेजी रही, हालांकि पिछले एक साल में यह 5.16 फीसदी गिरा है.

इसे भी पढ़ें- इन 3 अंडरवैल्यूड शेयरों में मौका, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, अलग-अलग सेक्टर में इनका नाम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories

अडानी ग्रुप के शेयरों में गजब की रैली, सेबी की क्लीन चिट से बदला सेंटीमेंट, ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश

GK Energy IPO बनाम Shakti Pumps और Oswal Pumps, कौन है किसानों का फेवरेट और जीतेगा बाजी

बाजार गिरा, सेंसेक्स 83000 से नीचे, अडानी समूह के शेयरों में तूफानी तेजी; सेंसेक्स के अधिकतर शेयर फिसले
