लिस्टिंग से पहले ही फिसला सरिया बनाने वाली कंपनी के IPO का GMP, ₹23 से ₹17 पहुंचा, 2 दिन में 21.76 गुना सब्‍सक्राइब

सरिया बनाने वाली कंपनी vms tmt ipo का सब्‍सक्रिप्‍शन विंडो 19 सितंबर को बंद हो रहा है. इसमें दांव लगाने का आखिरी मौका है. बीते दो दिनों में इस पब्लिक इश्‍यू को निवेशकों से अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है. इसका जीएमपी भी बेहतर है, लेकिन लिस्टिंग से पहले इसमें गिरावट दर्ज की गई है;

vms tmt ipo 19 सितंबर को हो रहा बंद Image Credit: money9 live

VMS TMT IPO: थर्मो-मैकेनिकल ट्रीटेड (टीएमटी) बार यानी सरिया बनाने वाली कंपनी VMS TMT Limited के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में आज दांव लगाने का आखिरी मौका है. 17 सितंबर से खुला ये आईपीओ 19 सितंबर को बंद हो रहा है. दो दिनों में आईपीओ को निवेशकों से ठीक-ठाक रिस्‍पांस मिला है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्री‍मियम भी बेहतर लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है. हालांकि लिस्टिंग से पहले ही इसका GMP गिरने लगा है. तो कितना हो सकता है मुनाफा, यहां चेक करें डिटेल.

कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

IPO को निवेशकों का अच्‍छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. चित्‍तौड़गढ़ के मुताबिक VMS TMT Ltd. IPO 2 दिन में 21.76 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. 18 सितंबर की शाम 5:04 बजे तक (दूसरे दिन) रिटेल कैटेगरी में 18.99 गुना, QIB (एक्स एंकर) में 7.47 गुना और NII कैटेगरी में 37.26 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

GMP लुढ़का

Grey Market Premium (GMP) के हिसाब से VMS TMT IPO का GMP 19 सितंबर की सुबह 5:55 बजे तक ₹17 दर्ज किया गया. ये अपने प्राइस बैंड ₹99 से बढ़कर ₹116 पर लिस्‍ट हो सकता है, जिससे निवेशकों को लगभग 17.17% का फायदा होगा. हालांकि 22 सितंबर को होने वाली लिस्टिंग से पहले इसका GMP फिसल चुका है. 16 सितंबर को ये 23 रुपये था, 17 सितंबर को गिरकर ये 22 रुपये और 19 सितंबर को गिरकर ये 17 रुपये पर आ गया है.

यह भी पढ़ें: गोली की तरह भागा ये डिफेंस स्‍टॉक, 52 हफ्ते का बनाया नया हाई, ₹33 से बढ़कर ₹108 पहुंचा, NSE से मिला ये बड़ा अप्रूवल

क्‍या काम करती है कंपनी?

VMS TMT Limited, 2013 में शुरू हुई थी और यह थर्मो-मैकेनिकल ट्रीटेड बार्स (TMT Bars) का निर्माण करती है. इसके अलावा कंपनी स्क्रैप और बाइंडिंग वायर का कारोबार भी करती है, जिसे गुजरात और अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाता है. 31 जुलाई 2025 तक, इस कंपनी के 3 डिस्ट्रीब्यूटर्स और 227 डीलर्स थे.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.