ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी ला रही 687 करोड़ का IPO, दमदार है ऑर्डर बुक, GMP भी भर रहा फर्राटा, दांव से पहले जानें ये फैक्ट्स
ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी अपना 687 करोड़ का आईपीओ ला रही है, जो सब्सक्रिप्शन के लिए 22 सितंबर से खुलेगा. इसमें फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों शामिल हैं. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

Atlanta Electricals Ltd. IPO: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली गुजरात की जानी-मानी कंपनी Atlanta Electricals Ltd. अपना IPO ला रही है, जिसकी कुल वैल्यू 687 करोड़ रुपए है. इस IPO में 400 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 287 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसमें 38 लाख शेयर बेचे जाएंगे. अगर आप ऐसे आईपीओ में निवेश की सोच रहे हैं जो कंपनी फाइनेंशियली दमदार हो, उसका ग्रोथ प्ला मजबूत हो और GMP भी तेज हो तो आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. आप 22 सितंबर से दांव लगा सकेंगे.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 718 रुपए से 754 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. हर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है. निवेशक कम से कम 19 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं, यानी शुरुआती निवेश 14,326 रुपए का होगा_ 25 सितम्बर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 29 सितम्बर को यह NSE और BSE पर लिस्ट होगा.
दमदार ऑर्डर बुक समेत कंपनी की ये है ताकत
Atlanta Electricals का फाइनेंशियल मजबूत है. खासतौर पर इसका ऑर्डरबुक दमदार है. मार्च 2025 तक कंपनी की 82% ऑर्डर बुक सरकारी बिजली कंपनियों से है. कंपनी आईपीओ में फ्रेश इश्यू से मिलने वाले पैसे में से 210 करोड़ रुपए कैपिटल एक्सपेंडिचर और 79.1 करोड़ रुपए कर्ज चुकाने में लगाएगी. कंपनी के पास कस्टमाइज़्ड सॉल्यूशंस के साथ वाइड प्रोडक्ट रेंज है. इसके कस्टमर्स डायवर्सिफाइड हैं. लगातार मुनाफा और हाई एंट्री बैरियर वाली इंडस्ट्री में कंपनी का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है.
दिग्गज कंपनियां हैं क्लाइंट
30 सितम्बर 2024 तक कंपनी के पास 208 ग्राहकों की लंबी लिस्ट है, जिनमें GETCO, Adani Green Energy, TATA Power और SMS India जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इतना ही नहीं, इसके ट्रांसफॉर्मर अमेरिका, कुवैत और ओमान जैसे देशों में एक्सपोर्ट भी हो रहे हैं. इसके प्लांट्स गुजरात और कर्नाटक में हैं और यह देश के 19 राज्यों व 3 केंद्र शासित प्रदेशों में ग्राहकों को सप्लाई करती है. Atlanta Electricals तीन दशकों से पावर, ऑटो और इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर बना रही है
यह भी पढ़ें: GK Energy vs Saatvik vs Siddhi: इन 2 IPO के GMP दे रहे मुनाफे का इशारा, एक का नहीं खुला खाता, जानें कौन सबसे दमदार
GMP दे रहा अच्छी लिस्टिंग गेन का इशारा
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Atlanta Electricals IPO का GMP 19 सितंबर की सुबह 5:55 बजे तक ₹125 दर्ज किया गया है. इसका प्राइस बैंड 754 रुपये है. ये ₹879 लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 16.58% के लिस्टिंग गेन का अनुमान है.
कौन है मर्चेंट बैंकर?
इस IPO के लिए Motilal Oswal Investment Advisors Ltd. और Axis Capital Ltd. को मर्चेंट बैंकर बनाया गया है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

SBI Securities ने इस IPO को कहा ‘SUBSCRIBE’ करो, GMP भी भर रहा रफ्तार; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका

जीके एनर्जी के आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं? Angel One ब्रोकरेज ने दी ये सलाह; जानें- क्या है रिस्क

इस साल अब तक आए IPO में इस कंपनी ने किया मालामाल, दिया 64% का लिस्टिंग डे गेन; जानें अंतिम पायदान पर कौन
