GK Energy vs Saatvik vs Siddhi: इन 2 IPO के GMP दे रहे मुनाफे का इशारा, एक का नहीं खुला खाता, जानें कौन सबसे दमदार
GK Energy vs Saatvik Green vs Siddhi Cotspin, 19 सितंबर से मार्केट में 3 आईपीओ की एंट्री होने वाली है. ऐसे में निवेशकों के पास कमाई का एक और मौका है. ये कंपनियां सोलर सेक्टर से लेकर कॉटन इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. तो कैसा है कंपनी का बैकग्राउंड, किसके GMP में है दम, यहां करें चेक.

GK Energy vs Saatvik Green vs Siddhi Cotspin IPO: आईपीओ बाजार सितंबर 2025 में गुलजार है. 19 सितंबर को मार्केट में 3 नई कंपनियां स्टॉक मार्केट में एंट्री लेने को तैयार हैं. इनमें GK Energy, Saatvik Green Energy और Siddhi Cotspin शामिल हैं. तीनों आईपीओ 23 सितंबर तक खुले रहेंगे. इनमें दो कंपनियां सोलर इंडस्ट्री से जुड़ी हैं, वहीं एक कंपनी कॉटन मैन्यूफैक्चरिंग का काम करती है. तो तीनों IPO में से किसका GMP सबसे दमदार है और लिस्टिंग पर अच्छा रिटर्न किसमें मिल सकता है, आइए जानते हैं.
GK Energy ltd. IPO
पुणे की GK Energy भारत की PM-KUSUM स्कीम के तहत सबसे बड़ा EPC प्रोवाइडर है, जो सोलर-पावर्ड एग्रीकल्चरल वॉटर पंप सिस्टम का काम करती है. यह कंपनी किसानों को रिन्यूएबल एनर्जी अपनाने में मदद करती है. ये कंपनी 464 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार में उतर रही है.
IPO डिटेल्स
- प्राइस बैंड 145-153 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
- 400 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 64.26 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
- प्रमोटर गोपक राजाराम काबरा और मेहुल अजित सिंह OFS के जरिए शेयर बेच रहे हैं.
- लॉट साइज 98 शेयरों का है.
- रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट 14,994 रुपये का है.
- लिस्टिंग 26 सितंबर को BSE-NSE पर होगी.
GMP भर रहा उड़ान
इंवेस्टरगेन के मुताबिक GK Energy IPO का GMP 18 सितंबर सुबह 9:55 बजे 45 रुपये दर्ज किया गया. ये अपने इश्यू प्राइस 153 के मुकाबले 198 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 29.41% के बेहतर लिस्टिंग गेन का मौका है.
Saatvik Green Energy IPO
हरियाणा की Saatvik Green Energy सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग की दिग्गज कंपनी, जिसकी कैपेसिटी 3.80 GW तक पहुंच चुकी है. यह कंपनी हाई-एफिशिएंसी मोनो PERC और N-टाइप टॉपकॉन मॉड्यूल बनाती है. साथ ही ये EPC सर्विसेज भी देती है.
IPO डिटेल्स
- IPO से कंपनी 900 करोड़ जुटाने का प्लान बना रही है, जिसमें 700 करोड़ फ्रेश इश्यू और 200 करोड़ OFS शामिल है.
- प्राइस बैंड 442-465 रुपये प्रति शेयर है, जो कंपनी को 5,910 करोड़ वैल्यूएशन देगा.
- लॉट साइज 32 शेयरों का है, मिनिमम इनवेस्टमेंट 14,880 रुपये का है.
- लिस्टिंग 26 सितंबर को BSE-NSE पर होगी.
GMP दे रहा मुनाफे का सिग्नल
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Saatvik Green Energy Ltd. IPO का GMP 18 सितंबर की सुबह 78 रुपये दर्ज किया गया था. ये अपने प्राइस बैंड 465 से बढ़कर 543 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें 16.77% की संभावित कमाई का अनुमान है.
Siddhi Cotspin Ltd. IPO
अहमदाबाद की Siddhi Cotspin कॉटन यार्न मैन्युफैक्चरिंग में डायवर्सिफाइड कंपनी है, जो टेक्सटाइल सेक्टर में अपना दबदबा बना रही है. ये SME IPO से 69.85 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है. कंपनी का एनुअल रेवेन्यू 476 करोड़ और PAT 10.69 करोड़ है.
यह भी पढ़ें: फेविकोल बनाने वाली कंपनी बांटेगी बोनस, 1 पर 1 शेयर मिलेगा मुफ्त, ये है रिकॉर्ड डेट, स्टॉक में दिख सकती है हलचल
IPO डिटेल्स
- पब्लिक इश्यू में 53.40 करोड़ फ्रेश इश्यू और 16.46 करोड़ OFS शामिल है.
- प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
- लॉट साइज 1,200 शेयरों का है.
- अलॉटमेंट 24 सितंबर को होगा, और लिस्टिंग NSE SME पर 26 सितंबर को होगा.
- आईपीओ में रिटेल कोटा 63% है.
GMP पड़ा ठंडा
Siddhi Cotspin आईपीओ का GMP 0 रुपये है. यानी इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम ठंडा पड़ा हुआ है. इसका खाता तक नहीं खुला है. ऐसे में इसमें मुनाफे की उम्मीद न के बराबर है. इसके अपने प्राइस बैंड 108 रुपये पर ही लिस्ट होने की संभावना है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Airfloa IPO Listing: रेल से डिफेंस तक… कंपनी ने दिखाई ताकत, धुआंधार लिस्टिंग; जानें कितना हुआ मुनाफा?

₹193 वाले शेयर का GMP पहुंचा ₹195, 101% लिस्टिंग गेन का मौका, आज अलॉटमेंट; ऐसे करें चेक, विजय केडिया का भी दांव

Airfloa Rail Technology IPO: GMP भर रहा फर्राटा, 125% लिस्टिंग गेन का संकेत, फिर भी पहले दिन डबल नहीं होगा पैसा, यहां फंसा पेच
