फेविकोल बनाने वाली कंपनी बांटेगी बोनस, 1 पर 1 शेयर मिलेगा मुफ्त, ये है रिकॉर्ड डेट, स्‍टॉक में दिख सकती है हलचल

फेविकोल बनाने वाले कंपनी pidilite इंडस्‍ट्रीज अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने वाली है. इसके लिए कंपनी ने रिकाॅर्ड डेट तय कर दी है. ऐसे में तय समय तक कंपनी के शेयर खरीदने वालों को ही इस अतिरिक्‍त शेयर का लाभ मिलेगा. तो कब तक है शेयर खरीदने का आखिरी मौका, चेक करें डिटेल.

pidilite बांटेगी बोनस शेयर, जानें रिकॉर्ड डेट Image Credit: money9 live

Pidilite Industries Bonus Share: फेविकोल गोंद से लेकर दूसरे केमिकल्स बनाने वाली दिग्‍गज कंपनी Pidilite Industries Ltd ने अपने निवेशकों को एक शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने 1:1 बोनस इश्यू बांटने का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है. ऐसे में तय समय तक कंपनी के शेयर खरीदने वालों के पास अतिरिक्‍त शेयर पाने का मौका होगा. कंपनी के इस ऐलान से पिडिलाइट के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

बोनस इश्यू से निवेशकों की होगी चांदी

पिडिलाइट ने पिछले हफ्ते अपनी बोर्ड मीटिंग में 1:1 बोनस इश्यू को मंजूरी दी थी. इसका मतलब है कि कंपनी अपने हर शेयरधारक को एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मुफ्त में देगी. कंपनी ने अब इसके रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है. एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि 23 सितंबर को रिकॉर्ड डेट होगी, जो यह तय करेगी कि कौन से शेयरधारक बोनस शेयर के हकदार होंगे. हालांकि ध्यान दें, T+1 सेटलमेंट साइकिल के कारण 23 सितंबर या उसके बाद खरीदे गए शेयर आपको बोनस इश्यू के लिए योग्‍य नहीं माना जाएगा, इसलिए, 22 सितंबर तक शेयर खरीदने का आखिरी मौका होगा.

125 करोड़ बंटेंगे

फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक Pidilite का अधिकृत शेयर पूंजी 125 करोड़ रुपये है, जो 1 रुपये फेस वैल्‍यू वाले 125 करोड़ इक्विटी शेयरों में विभाजित होगा. यह बोनस इश्यू न केवल स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाएगा, बल्कि लंबे समय के निवेशकों को भी फायदा पहुंचाएगा.

पहले डिविडेंड का दिया था सौगात

पिडिलाइट ने बोनस शेयर जारी करने से पहले हाल ही में अगस्त में 10 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड देकर निवेशकों का दिल जीता था. यह डिविडेंड कंपनी के Q1 FY26 के शानदार नतीजों के बाद 29 अगस्त को भुगतान किया गया था. अब बोनस इश्यू की घोषणा ने निवेशकों की खुशी को दोगुना कर दिया है.

Q1 FY26 में दिखा जलवा

  • पिडिलाइट ने जून 2025 तिमाही में धमाकेदार प्रदर्शन किया. कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के 567 करोड़ रुपये की तुलना में 18.6% बढ़कर 672 करोड़ रुपये हो गया.
  • रेवेन्‍यू 10.5% की वृद्धि के साथ 3,753 करोड़ रुपये रहा.
  • EBITDA में 15.8% की बढ़ोतरी हुई और यह 941 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
  • ऑपरेटिंग मार्जिन भी 23.9% से सुधरकर 25% हो गया.

यह भी पढ़ें: इस ट्रांसफार्मर कंपनी के IPO का प्राइस बैंड तय, Adani Green से TATA Power तक हैं क्‍लाइंट, शेयर खरीद पर कर्मचारियों को मिलेगी छूट

शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव

बोनस इश्यू और मजबूत नतीजों की घोषणा के बावजूद, बुधवार को पिडिलाइट के शेयर NSE पर 0.39% की गिरावट के साथ 3,062 रुपये पर बंद हुए. पिछले 12 महीनों में पिडिलाइट के शेयरों में करीब 6% की गिरावट आई है, लेकिन 2025 में अब तक यह 7% की बढ़त हासिल कर चुका है. ऐसे में देखना होगा कि क्‍या बोनस शेयर के रिकॉर्ड डेट से पहले पिडिलाइट के शेयरों में हलचल देखने को मिलती है या नहीं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.