इस ट्रांसफार्मर कंपनी के IPO का प्राइस बैंड तय, Adani Green से TATA Power तक हैं क्‍लाइंट, शेयर खरीद पर कर्मचारियों को मिलेगी छूट

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी Atlanta Electricals IPO 22 सितंबर से खुल रहा है. इसका प्राइस बैंड तय कर दिया गया है. इस कंपनी के कई दिग्‍गज क्‍लाइंट हैं, जिनमें अडानी से लेकर टाटा ग्रुप तक शामिल हैं. तो कितने लॉट के लिए लगानी होगी बोली जानें डिटेल.

Atlanta Electricals IPO का प्राइस बैंड तय Image Credit: money9 live

Atlanta Electricals IPO: देश की जानी-मानी ट्रांसफॉर्मर निर्माता कंपनी Atlanta Electricals Ltd. अपना IPO ला रही है. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. यह इश्यू 22 सितंबर यानी सोमवार) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जो 24 सितंबर को बंद होगा. तो इस आईपीओ में कितने शेयरों की है पेशकश, कितने लॉट के लिए लगा सकते हैं बोली और कैसा है कंपनी का कारोबार आइए विस्‍तार से जानते हैं.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

Atlanta Electricals IPO का प्राइस बैंड ₹718 से ₹754 प्रति शेयर तय किया गया है. इसका लॉट साइज 19 शेयरों का है. निवेशक इसके बाद हर 19 शेयर के मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं. इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं एक प्रमोटर और दूसरे शेयरधारक 38.11 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश यानी OFS में अपने शेयर बेचेंगे.

कर्मचारियों को मिलेगी छूट

  1. Atlanta Electricals IPO में QIB यानी क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स की अधिकतम हिस्‍सेदारी 50% होगी.
  2. NII यानी नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इंवेस्‍टर्स की हिस्‍सेदारी 15% आरक्षित होगी.
  3. रिटेल इंवेस्‍टर्स की न्यूनतम हिस्‍सेदारी 35% रिजर्व होगी.
  4. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इम्प्लॉयी रिजर्वेशन कोटे में ₹70 प्रति शेयर की छूट का ऐलान किया है. यानी कर्मचारी ₹754 वाले शेयर को ₹684 में खरीद सकेंगे.

कंपनी की ताकत

  • Atlanta Electricals Ltd की भारत के 19 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदगी है.
  • कंपनी अब तक 4,000 ट्रांसफॉर्मर, जिसकी कुल क्षमता 78,000 MVA है, इसकी सप्लाई कर चुकी है.
  • कंपनी के बड़े ग्राहकों में GETCO, Adani Green Energy, TATA Power, SMS India जैसे दिग्‍गज शामिल हैं.
  • कंपनी अमेरिका, कुवैत, ओमान जैसे देशों में एक्‍सपोर्ट भी करती है.
  • कंपनी के पास तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, जिनमें 2 आनंद (गुजरात) में और एक बेंगलुरु (कर्नाटक) में है.

यह भी पढ़ें: एल्युमिनियम तार बनाने वाली कंपनी का आज खुलेगा IPO, ₹26400 लिस्टिंग गेन का मौका, रिटेलर्स के लिए 2 लॉट खरीदना जरूरी

कंपनी का कारोबार

Atlanta Electricals Ltd. की स्थापना दिसंबर 1988 में हुई थी. यह कंपनी पावर, ऑटो और इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर बनाती है, जो बिजली ग्रिड्स और रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स के लिए बेहद जरूरी होते हैं. इसके प्रोडक्‍ट्स में पावर ट्रांसफॉर्मर, इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर, फर्नेस ट्रांसफॉर्मर, जनरेटर ट्रांसफॉर्मर और स्पेशल ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर शामिल है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.