एल्युमिनियम तार बनाने वाली कंपनी का आज खुलेगा IPO, ₹26400 लिस्टिंग गेन का मौका, रिटेलर्स के लिए 2 लॉट खरीदना जरूरी
एल्युमिनियम तार और रॉड बनाने वाली कंपनी Sampat Aluminium के IPO की आज से एंट्री हो रही है. निवेशक 17 सितंबर से इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. तो कितना है लॉट साइज, कितने शेयरों की है पेशकश, जानें पूरी डिटेल.

Sampat Aluminium IPO: अगर आप SME IPO में निवेश के मौके तलाश रहे हैं, तो Sampat Aluminium का IPO आपके काम आ सकता है. 17 सितंबर से यह इश्यू खुल रहा है. इसमें 19 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. यह ₹30.53 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है और पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इसमें 25.44 लाख शेयर ऑफर किए जा रहे हैं. कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 24 सितंबर को लिस्ट होने की उम्मीद है.
कितने लॉट के लिए लगानी होगी बोली?
Sampat Aluminium IPO का प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 प्रति शेयर तय किया गया है. लॉट साइज 1,200 शेयरों का है. Retail निवेशक को आवेदन के लिए कम से कम 2,400 शेयर (2 लॉट) के लिए अप्लाई करना होगा, जिसकी कीमत ₹2,88,000 है. वहीं HNI निवेशक को कम से कम 3 लॉट (3,600 शेयर) यानी ₹4,32,000 का निवेश करना होगा.
GMP क्या कहता है?
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Sampat Aluminium IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 17 सितंबर सुबह 5:55 बजे ₹22 है. इसका मतलब लिस्टिंग प्राइस ₹142 तक हो सकता है. इसमें लिस्टिंग गेन 18.33% होने की उम्मीद है. यानी ₹26400का मुनाफा मिलने की संभावना है.
शेयर अलोकेशन डिटेल्स
- कुल शेयर: 25.44 लाख
- QIB (एंकर इंवेस्टर्स): 7.09 लाख (27.88%)
- QIB (नॉन इंवेस्टर्स ): 4.75 लाख (18.68%)
- NII: 3.56 लाख (14.01%)
- RII (रिटेल निवेशक): 8.35 लाख (32.83%)
कंपनी क्या करती है?
Sampat Aluminium Ltd. की शुरुआत 1999 में हुई थी. कंपनी एल्युमिनियम वायर रॉड्स बनाती है, जो इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसफॉर्मर और इंडस्ट्रियल यूज़ में काम आते हैं. गुजरात के कालोल में इसका प्लांट है, जिसकी सालाना क्षमता 8,400 MTPA है. यहां डिज़ाइन, कास्टिंग, मशीनिंग और क्वालिटी चेक की पूरी व्यवस्था है. कंपनी ‘Properzi Process’ का इस्तेमाल करती है, जिससे हाई क्वालिटी और एफिशिएंट प्रोडक्शन होता है.
कौन है बुक लीड मैनेजर?
मारवाड़ी चंद्राना इंटरमीडियरीज ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का बुक लीड मैनेजर है. रजिस्ट्रार कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड है. वहीं मार्केट मेकर ग्लोबल वर्थ सिक्योरिटीज लिमिटेड है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

इस ट्रांसफार्मर कंपनी के IPO का प्राइस बैंड तय, Adani Green से TATA Power तक हैं क्लाइंट, शेयर खरीद पर कर्मचारियों को मिलेगी छूट

सरिया बनाने वाली गुजरात की इस कंपनी का खुल रहा IPO, GMP में 23.23% तेजी, 2 साल में PAT में 267% का इजाफा

Urban Company IPO: 108 गुने का धमाकेदार सब्सक्रिप्शन, UAE से सिंगापुर तक फैला कारोबार, पर लिस्टिंग से पहले लड़खड़ाया GMP
