Urban Company IPO: 108 गुने का धमाकेदार सब्सक्रिप्शन, UAE से सिंगापुर तक फैला कारोबार, पर लिस्टिंग से पहले लड़खड़ाया GMP
होम सर्विसेज देने वाली urban company का ipo 17 सितंबर को मार्केट में लिस्ट होगा. मगर मार्केट में डेब्यू करने से पहले इसका GMP लड़खड़ा गया है. हालांकि अभी भी इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब 50 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिखा रहा है, ऐसे में निवेशकों की नजर इसकी एंट्री पर टिकी हुई है.

Urban Company IPO: मार्केट में सुर्खियां बंटोरने वाली Urban Company के शेयर आज यानी 17 सितंबर को BSE और NSE पर डेब्यू करने जा रहे हैं. सब्सक्रिप्शन के दौरान मिले धमाकेदार रिस्पांस के बाद निवेशक इसमें मोटे मुनाफे की उम्मीद कर रहे हैं. अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, हालांकि लिस्टिंग से ठीक पहले इसमें गिरावट देखने को मिली है. तो आखिर क्या इस आईपीओ में निवेशकों की अच्छी कमाई होगी, इसे जानने के लिए बाकी डिटेल्स चेक करें.
सब्सक्रिप्शन में लुटाया प्यार
अर्बन कंपनी के ₹1,900 करोड़ के IPO को 10-12 सितंबर के दौरान निवेशकों से खूब प्यार मिला. यही वजह है कि ये इश्यू 108.98गुना सब्सक्राइब हुआ. सबसे ज्यादा दिलचस्पी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने दिखाई, जिन्होंने अपने कोटे से 147.35 गुना सब्सक्रिप्शन किया. वहीं हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (NIIs) ने 77.82 गुना, रिटेल निवेशकों ने 41.29 गुना और कर्मचारियों ने 42.55 गुना सब्सक्राइब किया.
GMP में भी तेजी पर मुनाफा घटा
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Urban Company IPO का लेटेस्ट GMP 17 सितंबर की सुबह 06:02 बजे ₹51 दर्ज किया गया. IPO का प्राइस बैंड ₹98-103 प्रति शेयर तय किया गया था. GMP के हिसाब से अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹154 हो सकता है. यानी निवेशकों को करीब 49.51% का रिटर्न मिलने की उम्मीद है. हालांकि 14 सितंबर को इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP 68.5 रुपये था, जबकि 15 सितंबर को ये घटकर 52 रुपये हो गया, जबकि 16 सितंबर को ये और घटकर 51 रुपये हो गया.
बड़े निवेशक बेच रहें हिस्सेदारी
IPO के जरिए कंपनी ने ₹472 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹1,428 करोड़ का OFS (Offer for Sale) जारी किया है. OFS के तहत Accel India, Elevation Capital, Bessemer India, Internet Fund V और VYC11 जैसे बड़े शेयरहोल्डर्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है. IPO से पहले ही कंपनी ने ₹854 करोड़ SBI Funds, HDFC MF, Fidelity, Nomura, Citigroup और Goldman Sachs जैसे दिग्गज एंकर इनवेस्टर्स से जुटा लिए थे.
यह भी पढ़ें: 5 साल में 6328% का ताबड़तोड़ रिटर्न, रेवेन्यू भी दमदार, अब इस सोलर कंपनी को रेलवे से मिला 5.75 करोड़ का ठेका
कंपनी करती क्या है?
Urban Company एक टेक्नोलॉजी-बेस्ड ऑनलाइन सर्विस कंपनी है, जो भारत, यूएई और सिंगापुर के 51 शहरों में एक्टिव है. सऊदी अरब में यह एक जॉइंट वेंचर के जरिए काम कर रही है. इसके प्लेटफॉर्म से ग्राहक घर बैठे क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, पलंबिंग, कारपेंट्री, इलेक्ट्रिकल, अप्लायंस रिपेयर, पेंटिंग, स्किनकेयर, ग्रूमिंग और मसाज जैसी सेवाएं बुक कर सकते हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

एल्युमिनियम तार बनाने वाली कंपनी का आज खुलेगा IPO, ₹26400 लिस्टिंग गेन का मौका, रिटेलर्स के लिए 2 लॉट खरीदना जरूरी

Groww IPO: ग्रो ने फाइल किया अपडेटेड DRHP, 74000 करोड़ तक वैल्यूएशन; 7000 करोड़ रुपये तक होगा इश्यू

572% PAT ग्रोथ! SBI Securities ने कहा- ‘Subscribe’ इश्यू से पहले ही खुल गया GMP का खाता
