₹7237 करोड़ का ऑर्डर बुक, 501% का मल्टीबैगर रिटर्न, अब ये रेलवे कंपनी धड़ाधड़ बंटोर रही ऑर्डर, Ultratech से मिला नया ठेका
रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी Texmaco Rail & Engineering Limited को अल्ट्राटेक सीमेंट की ओर से बड़ा ऑर्डर मिला है. इसकी वजह से शुक्रवार को इस रेलवे, इंफ्रा स्टॉक में तेजी देखने को मिली. इससे पहले भी कंपनी को आरवीएनएल से एक बड़ा ऑर्डर मिला था.

Texmaco Rail & Engineering bags new order: रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी Texmaco Rail & Engineering Limited के शेयरों में शुक्रवार, 19 सितंबर को अच्छी तेजी देखने को मिली. इसके शेयर 2 फीसदी से ज्यादा उछल गए. जिसकी वजह से शेयरों की कीमत 153 रुपये तक पहुंच गई. शेयरों में आए इस उछाल की वजह कंपनी को मशहूर सीमेंट कंपनी Ultratech से बड़ा ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मार्च 2026 तक का समय दिया गया है.
Texmaco Rail ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि कंपनी को Ultratech Cement Limited से ₹86.85 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी BCFC वैगन्स और ब्रेक वैन की सप्लाई करेगी, जिसकी डिलीवरी मार्च 2026 तक पूरी करनी है.
इससे पहले भी मिला था बड़ा रेलवे प्रोजेक्ट
Texmaco को हाल ही में Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) से भी ₹129.09 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला था. यह ठेका 2×25 KV ट्रैक्शन ओवरहेड इक्विपमेंट सिस्टम के डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण और कमीशनिंग से जुड़ा है. यह कार्य नागपुर डिवीजन के यवतमाल-डिग्रस सेक्शन में किया जाएगा, जिसे 18 महीनों के भीतर पूरा करना है.
शेयरों ने दिया धांसू रिटर्न
- मार्केट कैप : ₹5,888 करोड़
- Order Book (3 जून, 2025 तक): ₹7,237 करोड़
- 3 साल में रिटर्न: 198%
- 5 साल में रिटर्न: 501%
कंपनी क्या करती है?
Texmaco Rail & Engineering Ltd, कोलकाता में स्थित Adventz Group की कंपनी है और यह रेलवे व इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की एक प्रमुख प्लेयर है. कंपनी के पास भारत में 7 आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, जहां ये फ्रेट वैगन्स, लोको पार्ट्स, हाइड्रो-मेकैनिकल इक्विपमेंट, ब्रिज और स्टील स्ट्रक्चर जैसे प्रोडक्ट बनाती है. Texmaco की ग्लोबल कंपनियों जैसे Wabtec और Touax के साथ जॉइंट वेंचर भी हैं, जो इसके इंटरनेशनल रीच को और मजबूत करते हैं.
वित्तीय आंकड़े
- Q1FY26 में नेट सेल्स ₹911 करोड़, जो Q1FY25 के ₹1,088 करोड़ से 16.3% कम है.
- Q1FY26 में नेट प्रॉफिट ₹29 करोड़.
- FY25 में सालाना सेल्स ₹5,107 करोड़ (46% की ग्रोथ).
- FY25 में नेट प्रॉफिट ₹249 करोड़ (120% उछाल).
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल ने SEBI के साथ मामला निपटाया, 34.85 लाख रुपये में हुआ सेटलमेंट

मारुति, हुंडई, महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भरेंगे रफ्तार, GST का फ्यूल बढ़ाएगी बिक्री, ब्रोकरेज ने दी बाय की सलाह

USA-INDIA ट्रेड डील पर रखें नजर, ये सस्ता स्टॉक कराएगा कमाई! भाव ₹30 से कम; कर्ज घटा रही कंपनी
