सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली ये टॉप 7 कारें, कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू, लिस्ट में एक से एक भौकाली
ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कारें खराब सड़कों, गड्ढों और उबड़-खाबड़ रास्तों पर आसानी से चल सकती हैं. यह खासकर उन लोगों के लिए जरूरी है जो शहरों के साथ-साथ गांवों या पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाते हैं. लिस्ट में ग्रैंड विटारा और थार भी शामिल है.

Top 7 Ground Clearance Cars: भारत में कार खरीदते समय ग्राउंड क्लीयरेंस एक महत्वपूर्ण पहलू है. ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कारें खराब सड़कों, गड्ढों और उबड़-खाबड़ रास्तों पर आसानी से चल सकती हैं. यह खासकर उन लोगों के लिए जरूरी है जो शहरों के साथ-साथ गांवों या पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाते हैं. आज हम आपको भारत की टॉप 10 कारों के बारे में बताएंगे, जिनकी ग्राउंड क्लीयरेंस सबसे ज्यादा है.
टोयोटा लैंड क्रूजर – 235 मिमी

टोयोटा लैंड क्रूजर एक लग्जरी एसयूवी है. इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 235 मिमी है. यह गाड़ी शहर और जंगल दोनों में आसानी से चल सकती है. इसका मजबूत इंजन और शानदार डिजाइन इसे हर तरह के रास्ते के लिए परफेक्ट बनाता है. इसकी कीमत करीब 2.10 करोड़ रुपये से शुरू होती है. इसमें 3.3 लीटर डीजल या 4.0 लीटर पेट्रोल इंजन, 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 7 एयरबैग्स, और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा, इसमें 14 जेबीएल स्पीकर्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और स्मार्ट सेफ्टी सिस्टम भी हैं.
फोर्स गुरखा – 233 मिमी

फोर्स गुरखा एक ऑफ-रोड एसयूवी है. इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 233 मिमी है. यह गाड़ी पहाड़ों और जंगलों में आसानी से चल सकती है. इसकी कीमत 15.10 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 2.6 लीटर डीजल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, और ड्यूल एयरबैग्स हैं. इसके फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन, 4 स्पीकर्स, मैनुअल एसी, और ऑफ-रोड मोड शामिल हैं.
महिंद्रा थार – 226 मिमी

महिंद्रा थार एक लोकप्रिय ऑफ-रोड एसयूवी है. इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 226 मिमी है. यह गाड़ी स्टाइलिश और ताकतवर है, इसकी कीमत 11.25 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल या 2.2 लीटर डीजल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, और 4×4 या 4×2 ऑप्शन हैं. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, 4 स्पीकर्स, और सेफ्टी फीचर्स जैसे एबीएस और हिल डिसेंट कंट्रोल हैं.
टोयोटा फॉर्च्यूनर – 225 मिमी

टोयोटा फॉर्च्यूनर एक ऐसी एसयूवी है. इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 225 मिमी है और कीमत 33.43 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 2.8 लीटर डीजल या 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड गियरबॉक्स, और 7 एयरबैग्स हैं. इसके फीचर्स में 8-इंच टचस्क्रीन, 11 जेबीएल स्पीकर्स (4WD मॉडल), और वेंटिलेटेड सीट्स शामिल हैं.
होंडा एलिवेट – 220 मिमी

होंडा एलिवेट एक नई क्रॉसओवर एसयूवी है. इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिमी है. इसकी कीमत 11.57 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, और 6 एयरबैग्स हैं. इसके फीचर्स में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 8 स्पीकर्स, और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं.
मारुति सुजुकी जिम्नी – 210 मिमी

मारुति सुजुकी जिम्नी एक छोटी लेकिन ताकतवर ऑफ-रोड गाड़ी है. इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी है. इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, और 6 एयरबैग्स हैं. इसके फीचर्स में 9-इंच टचस्क्रीन, 4 स्पीकर्स, और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा – 210 मिमी

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक ऐसी एसयूवी है जो शहर और हल्के ऑफ-रोड रास्तों के लिए उपयुक्त है. इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी है और कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, हाइब्रिड, या सीएनजी इंजन, और 6 एयरबैग्स हैं. इसके फीचर्स में 9-इंच टचस्क्रीन, 6 स्पीकर्स, और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं.
ये भी पढ़े:6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य
Latest Stories

99% लोग नहीं जानते वाटर पंप बेल्ट को समय पर क्यों बदलें? छोटी-सी गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान

₹1.29 लाख तक सस्ती हुई Maruti Suzuki की कारें, चौंका देंगे Wagnor-Baleno के दाम; जानें क्या है ताजा रेट

एक दिन में कितनी बार कट सकता है चालान, ट्रैफिक नियमों की ये है हकीकत, जानें कब-कब हो सकती है जेब ढीली?
