कार के फ्यूल पंप और इंजेक्टर नहीं होंगे खराब, कभी न करें ये 5 गलतियां; इन बातों का रखें ध्यान

इन गलतियों से कार का मेंटेनेंस खर्च बढ़ जाता है और कई बार लाखों रुपए तक का नुकसान हो सकता है. अगर आप इन सामान्य लेकिन खतरनाक गलतियों से बचते हैं, तो अपनी कार की उम्र बढ़ा सकते हैं और बड़ी मरम्मत से बच सकते हैं.

इंजेक्टर की सर्विस टिप्स Image Credit: AI

कार चलाते समय हम कई बार छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जिनका असर सीधे फ्यूल पंप, इंजेक्टर और पूरे फ्यूल सिस्टम पर पड़ता है. इन गलतियों से कार का मेंटेनेंस खर्च बढ़ जाता है और कई बार लाखों रुपए तक का नुकसान हो सकता है. अगर आप इन सामान्य लेकिन खतरनाक गलतियों से बचते हैं, तो अपनी कार की उम्र बढ़ा सकते हैं और बड़ी मरम्मत से बच सकते हैं. आइए जानते हैं वो 5 गलतियां जो फ्यूल पंप और इंजेक्टर को जल्दी खराब कर सकती हैं, और उन्हें कैसे टाला जाए.

बार-बार फ्यूल टैंक खाली चलाना

फ्यूल टैंक को लो लेवल या रिजर्व तक बार-बार चलाने से फ्यूल पंप को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इससे पंप जल्दी गर्म होकर खराब हो सकता है. इसलिए हमेशा टैंक कम से कम एक चौथाई भरा रखें ताकि पंप पर दबाव न पड़े.

गंदे या मिलावटी फ्यूल का उपयोग

घटिया क्वालिटी का या गंदा फ्यूल फ्यूल पंप और फिल्टर को जाम कर देता है. इससे पूरे फ्यूल सिस्टम की परफॉर्मेंस खराब हो जाती है. इसलिए भरोसेमंद पेट्रोल पंप से ही फ्यूल भरवाएं और समय-समय पर फ्यूल फिल्टर बदलवाएं.

लंबे समय तक कार न चलाना

कार अगर हफ्तों या महीनों तक बंद रहती है तो फ्यूल में नमी आ सकती है, जिससे फ्यूल पंप और इंजेक्टर को नुकसान होता है. हर कुछ दिनों में कार स्टार्ट करें. अगर लंबे समय तक पार्क करनी हो तो टैंक पूरा भर कर रखें.

खराब इलेक्ट्रिकल कनेक्शन की अनदेखी

फ्यूल पंप एक इलेक्ट्रिकल डिवाइस है. वायरिंग या फ्यूज में खराबी से पंप ओवरलोड होकर जल सकता है. इसलिए नियमित रूप से इलेक्ट्रिकल सिस्टम की जांच कराएं और किसी भी समस्या को समय रहते ठीक करें.

समय पर सर्विस न कराना

फ्यूल सिस्टम की सफाई और चेकअप अगर समय पर न कराएं तो लंबे समय में पंप और अन्य पार्ट्स खराब हो सकते हैं. हर 10,000–15,000 किलोमीटर पर सर्विस कराएं और कार की सर्विस शेड्यूल का पालन करें.

इन 5 गलतियों से बचकर आप फ्यूल पंप, इंजेक्टर और पूरे फ्यूल सिस्टम को सुरक्षित रख सकते हैं. सही तरीके से देखभाल करने से कार की परफॉर्मेंस बेहतर रहती है और अनावश्यक खर्च से भी बचा जा सकता है. इसलिए आज ही से सावधानी बरतें और अपनी कार की सेहत का ध्यान रखें. इससे आपकी लाखों रुपए तक की बचत हो सकती है.

यह भी पढ़ें: उत्‍तर प्रदेश में ई-चालान होंगे माफ, वाहन मालिकों को 5 साल के जुर्माने से मिलेगी राहत; इन्‍हें मिलेगा सीधा फायदा