HomeAutoMaruti Suzuki Victoris Launched At Rs 10 50 Lakh
मारुति की नई SUV Victoris की कीमत आई सामने, जानें अलग-अलग वेरिएंट का प्राइस
अगर आप ऑटो लवर हैं तो आपको इसका इंतजार जरूर रहा होगा. लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि मारुति सुजुकी ने अपनी SUV Victoris की कीमतों का खुलासा कर दिया है. यह कार 10.50 लाख की शुरूआती कीमत में बाजार में उपलब्ध होगी. यह इसकी एक्स शोरूम कीमत है. इस पर रोड टैक्स व बीमा का भुगतान अलग से करना होगा.
Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर अपनी दूसरी मिड-साइज़ SUV और एरिना पोर्टफोलियो में नया फ्लैगशिप मॉडल Victoris (विक्टोरिस) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 3 सितंबर को इसका अनावरण किया था. विक्टोरिस को ब्रेजा से ऊपर प्लेस किया गया है और यह ग्रैंड विटारा के प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है. इसमें एडवॉन्सड तकनीक, प्रीमियम कंफर्ट, मजबूत सुरक्षा और वर्सटाइल पावरट्रेन का मिश्रण है. 11,000 रुपये देकर एरिना आउटलेट्स और ऑनलाइन इसकी बुकिंग की जा सकती है.
1.5L NA स्मार्ट हाइब्रिड (पेट्रोल) – ऑलग्रिप सेलेक्ट (6AT)
वेरिएंट
कीमत (रुपये)
ZXi+
18,63,900 रुपये
ZXi+ (O)
19,21,900 रुपये
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (e-CVT)
वेरिएंट
कीमत (रुपये)
VXi
16,37,900 रुपये
ZXi
17,79,900 रुपये
ZXi (O)
18,38,900 रुपये
ZXi+
19,46,900 रुपये
ZXi+ (O)
19,98,900 रुपये
1.5L NA पेट्रोल S-CNG – 5MT
वेरिएंट
कीमत (रुपये)
LXi
11,49,900 रुपये
VXi
12,79,900 रुपये
ZXi
14,56,900 रुपये
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
विक्टोरिस में स्मार्ट-पावर्ड टेलगेट है जिसे हाथ के इशारे से खोला-बंद किया जा सकता है.सामने की सीटें वेंटिलेटेड हैं, ड्राइवर की सीट 8-वे पावर एडजस्टेबल है, और कई फास्ट-चार्जिंग पोर्ट्स हैं. CNG मॉडल में अंडरबॉडी CNG टैंक है. इसमें लेवल 2 ADAS है. इसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं. सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड हैं. इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स हैं.
कार के 10 कलर
यह कार 10 रंगों में उपलब्ध है जिनमें से सात मोनोटोन और तीन डुअल-टोन कलर हैं. इनमें दो नए शेड्स, मिस्टिक ग्रीन और इटरनल ब्लू शामिल किए गए हैं. केबिन के अंदर, सॉफ्ट-टच एलिमेंट्स, पियानो ब्लैक इन्सर्ट, टेक्सचर्ड अपहोल्स्ट्री और पैनोरमिक सनरूफ के साथ ब्लैक-एंड-आइवरी थीम दिया गया है.