सिर्फ 7 चीजों का ध्यान रखकर बढ़ा सकते हैं अपनी कार की लाइफ, पैसों की भी होगी भारी बचत

Car Maintenance Tips: कुछ चीजों का ध्यान रखकर आप आसानी से अपनी गाड़ी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं. अगर आप अपनी कार में सिर्फ 7 चीजों का खास ध्यान रखेंगे, तो आपको पैसे की भी बचत होगी, क्योंकि आपकी गाड़ी में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी, जिससे आपको पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

कार मेंटेनेंस टिप्स. Image Credit: AI

Car Maintenance Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार लंबे समय तक बिना किसी बड़ी खराबी के चले और आपको अचानक बड़ा खर्चा न उठाना पड़े, तो कुछ आसान लेकिन प्रभावी सावधानियां अपनाना बेहद जरूरी है. कुछ चीजों का ध्यान रखकर आप आसानी से अपनी गाड़ी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं. अगर आप अपनी कार में सिर्फ 7 चीजों का खास ध्यान रखेंगे, तो आपको पैसे की भी बचत होगी, क्योंकि आपकी गाड़ी में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी, जिससे आपको पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

इंजन ऑयल बदलना न भूलें

इंजन ऑयल आपकी कार का दिल है. हर 10,000 किलोमीटर या एक साल (जो पहले हो) में इसे बदलवाना चाहिए. खासकर टाटा जैसी गाड़ियों को छोड़कर अधिकांश गाड़ियों में समय पर ऑयल बदलना जरूरी है. गंदा ऑयल इंजन को धीमा कर देता है और ज्यादा फ्यूल की खपत करता है.

ब्रेक्स की नियमित जांच करें

ब्रेक पैड्स और ब्रेक ऑयल की सही स्थिति सुनिश्चित करना जीवन से जुड़ा मामला है. हर सर्विस में इन्हें चेक कराना चाहिए. समय पर ब्रेक ऑयल बदलवाने से ब्रेक की ताकत बनी रहती है और दुर्घटना का खतरा कम होता है.

टायर का प्रेशर और हालत

हर 15 दिन में टायर प्रेशर की जांच करें. थोड़ी सी भी खराबी या घिसावट दिखे तो तुरंत मैकेनिक से संपर्क करें. सही प्रेशर से माइलेज बेहतर रहता है और टायर की उम्र भी बढ़ती है.

कूलेंट और रेडिएटर की चेकिंग

गाड़ी का टेंपरेचर कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है. ओवरहीटिंग से इंजन खराब हो सकता है. इसलिए समय पर कूलेंट बदलवाना और रेडिएटर की सफाई करना आवश्यक है.

बैटरी कनेक्शन चेक करें

बैटरी कमजोर या ढीली होने से गाड़ी स्टार्ट करने में समस्या आती है. इसे साफ और समय पर चेक कराना चाहिए.

एयर फिल्टर की सफाई

गंदा एयर फिल्टर आपकी कार की परफॉर्मेंस को कम कर देता है और पेट्रोल का खर्च बढ़ा देता है. हर 10,000 किलोमीटर पर इसकी जांच और जरूरत होने पर बदलाव करें.

समय पर सर्विस कराना न भूलें

‘अभी तो सब ठीक है’ सोचकर सर्विस टालना भारी पड़ सकता है. नियमित सर्विस आपकी गाड़ी को परफेक्ट स्थिति में बनाए रखती है और अचानक आने वाली परेशानियों से बचाती है.

यह भी पढ़ें: टोयोटा का नवरात्रि ऑफर, गाड़ियों की खरीद पर मिलेगी 1 लाख तक की छूट, 3 महीने देना होगा सिर्फ 99 रुपये