टोयोटा का नवरात्रि ऑफर, गाड़ियों की खरीद पर मिलेगी 1 लाख तक की छूट, 3 महीने देना होगा सिर्फ 99 रुपये
त्यौहार का सीजन शुरू होते ही कार कंपनियां कई तरह का ऑफर निकालती हैं. अगर आप भी नई कार लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है क्योंकि टोयोटा ने नवरात्रि ऑफर की घोषणा कर दी है. इसके तहत कई मॉडल्स पर 1 लाख तक की छूट मिलेगी . आइए पूरा ऑफर जानते हैं.

Toyota announces Navratri offers: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने नवरात्रि से पहले ग्राहकों के लिए एक विशेष फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है. यह फेस्टिव ऑफर, GST दरों में कटौती के बाद कार निर्माता द्वारा शुरू किए गए लाभों के साथ-साथ पेश किया गया है. कंपनी ने इस ऑफर को ‘अभी खरीदें और 2026 में भुगतान करें’ नाम दिया है. यह फेस्टिव ऑफर, विशेष रूप से देश के पश्चिमी क्षेत्र में उपलब्ध है, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा जैसे राज्य शामिल हैं. यह फेस्टिव ऑफर 30 सितंबर तक मान्य रहेगा.
टोयोटा फेस्टिव ऑफर में क्या छूट मिलेगी
नवरात्रि से पहले टोयोटा की ओर से पेश किए गए इस फेस्टिव ऑफर में Urban Cruiser Hyryder, Glanza, and the Taisor जैसे मॉडलों पर 1 लाख रुपये तक के संयुक्त लाभ शामिल मिलेंगे. कंपनी ने इसे ‘Buy Now and Pay in 2026’ ऑफर का नाम दिया है. कार निर्माता ने कहा है कि इन मॉडलों को खरीदने पर ग्राहकों को दिसंबर 2025 तक केवल 99 रुपये प्रति माह का भुगतान करना होगा. इस ऑफर के तहत कार खरीदने वाले ग्राहकों की नियमित ईएमआई (EMI) जनवरी 2026 से शुरू होंगी. इसके अलावा ग्राहकों को 5 फ्री सर्विस, 5 साल की एक्सटेंटेड वारंटी, कॉर्पोरेट और एक्सचेंज बोनस, और डिफेन्स पर्सनल्स के लिए विशेष ऑफर भी शामिल हैं.
GST में कटौती से कारों की कम हुई कीमतें
यह ऑफर ग्राहकों को GST छूट के साथ-साथ त्योहारी सीजन का फायदा देगा .नई संशोधित टैक्स स्लैब के तहत GST दर में कमी 22 सितंबर से लागू होने वाली है. टोयोटा को त्योहारी सीजन के दौरान अपनी गाड़ियों की मांग और बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है. GST 2.0 के मद्देनजर टोयोटा ने पिछले दिनों अपनी गाड़ियों की कीमत में 48,700 रुपये से 3.49 लाख रुपये के बीच कटौती की घोषणा की थी.
ध्यान रखें
इन ऑफर्स के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर या फिर फोन के जरिए बात करके पता कर सकते हैं. हर शहर, राज्य और डीलरशिप के आधार पर ऑफर की जानकारी अलग-अलग हो सकती है.
Latest Stories

आपकी गाड़ी E10 या E20 सपोर्ट करती है? जानें चेक करने का आसान तरीका

GST रेट कट का दिखने लगा असर, कार लोन कैंसिल कर रहे ग्राहक; 22 सितंबर से गाड़ियां होंगी सस्ती

Surya Kumar Yadav Vs Salman Agha : सूर्यकुमार के पास 1.22 करोड़ की ये लग्जरी कार, जानें किसके गैराज में हैं सबसे महंगी गाड़ियां
