नवरात्रि से पहले Honda के धमाकेदार ऑफर्स, Amaze, City और Elevate पर होगी बड़ी बचत, ऐसे उठाएं फायदा

होंडा कार्स इंडिया ने सितंबर 2025 के लिए अपने पॉपुलर मॉडल्स अमेज, सिटी, एलिवेट और सिटी eHEV पर खास फेस्टिव ऑफर का ऐलान किया है. होंडा अमेज एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान है. सितंबर 2025 के लिए अमेज के अलग-अलग वेरिएंट्स पर शानदार ऑफर हैं.होंडा एलिवेट कंपनी की इकलौती SUV है. उस पर भी सितंबर 2025 में शानदार ऑफर हैं. ये ऑफर वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हैं.

होंडा डिस्काउंट ऑफर Image Credit: money9live.com

Honda offers: होंडा कार्स इंडिया ने सितंबर 2025 के लिए अपने पॉपुलर मॉडल्स अमेज, सिटी, एलिवेट और सिटी eHEV पर खास फेस्टिव ऑफर का ऐलान किया है. इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी रिवॉर्ड, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे कई फायदे शामिल हैं. खास बात यह है कि सरकार ने ऑटोमोबाइल पर GST टैक्स में कटौती की है, जिससे ग्राहकों को और ज्यादा बचत होगी. आइए, इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

होंडा अमेज के ऑफर

होंडा अमेज एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान है. सितंबर 2025 के लिए अमेज के अलग-अलग वेरिएंट्स पर शानदार ऑफर हैं.

अमेज V (एंट्री-लेवल)

इस मॉडल पर लॉयल्टी बेनिफिट्स, एक्सचेंज सपोर्ट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा.
अमेज Vx

इस वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. अगर आप पहले से होंडा कार के मालिक हैं, तो 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपये का लॉयल्टी-एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. कॉर्पोरेट खरीदारों को 3000 रुपये अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. 10000 रुपये की एडिशनल छूट मिलेगी (कॉर्पोरेट वेंडर). इसके अलावा अगर आप 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट नहीं लेते है तो आपको 28000 रुपये तक की वारंटी फ्री मिलेगी.
अमेज Zx (टॉप मॉडल)

इस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा है. आपको 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का लॉयल्टी रिवॉर्ड और 6,000 रुपये का लॉयल्टी-एक्सचेंज बोनस मिलेगा. साथ ही 3000 रुपये तक की कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है. इसमें भी अगर आप 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट नहीं लेते है तो आपको 28000 रुपये तक की वारंटी फ्री मिलेगी.

होंडा सिटी के ऑफर

होंडा के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करते हुए सितंबर 2025 में कई आकर्षक ऑफर हैं.

  • पुरानी गाड़ी बदलने वालों को 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.
  • अगर आप पहले से होंडा कार के मालिक हैं, तो 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और पुरानी होंडा कार बदलने पर 35,000 रुपये का होंडा-टू-होंडा एक्सचेंज बोनस मिलेगा.
  • कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी इस पैकेज में शामिल है.
  • सबसे खास बात, होंडा सिटी के साथ 28,000 रुपये की 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मुफ्त दी जा रही है. अगर आप वारंटी नहीं लेना चाहते, तो इसके बदले 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
  • सिटी eHEV हाइब्रिड पर भी 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मुफ्त है.

होंडा एलिवेट के ऑफर

होंडा एलिवेट कंपनी की इकलौती SUV है. उस पर भी सितंबर 2025 में शानदार ऑफर हैं. ये ऑफर वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हैं.

  • एलिवेट Zx (टॉप मॉडल): इस पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.
  • एलिवेट V और Vx: इन वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा, लेकिन कैश डिस्काउंट नहीं है.
  • सभी वेरिएंट्स पर 4,000 रुपये का लॉयल्टी रिवॉर्ड और 35,000 रुपये तक का होंडा-टू-होंडा लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस मिलेगा. कॉर्पोरेट खरीदारों के लिए भी छूट उपलब्ध है.
  • इस अलावा आपको कैश वाउचर, 2 लाख तक के गोल्ड वाउटर्स और गैजेट्स भी मिल सकता है.

क्यों हैं ये ऑफर खास?

होंडा के ये फेस्टिव ऑफर ग्राहकों के लिए शानदार मौका हैं. GST कटौती के साथ ये डिस्काउंट और बोनस कार खरीदने को और किफायती बनाते हैं. अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं, तो सितंबर 2025 में होंडा के ये ऑफर आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी होंडा डीलर से संपर्क करें.

ये भी पढ़े: TVS Ntorq 150, Aprilia SR 175 समेत ये है 4 ABS वाले सबसे किफायती स्कूटर; कीमत 1.31 लाख से शुरू